
MP Road Accident: धार जिले में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई. कार सवार चारों युवक की कार सड़क किनारे खड़े एक वाहन से टकरा गई, जिससे चारों की मौके पर मौत हो गई. कार की टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गएई, जिससे उनकी लाश को पुलिस को खींच बाहर निकालनी पड़ी.
Students Rape & Blackmailing Case: भोपाल कॉलेज छात्रा रेप और ब्लैकमेल मामला, फरार चौथा आरोपी अली खान गिरफ्तार
कार हादसे में मारे गए चारों युवक झाबुआ जिले से धार जिले में जा रहे थे
हादसा तिरला थाना क्षेत्र के बोधवाड़ा के पास हुआ. कार सवार चारों युवक सड़क किनारे खड़ी एक भारी वाहन से टकरा गए, हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मारे गए चारों युवक झाबुआ जिले के थे, जो धार जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे.
चारों युवकों के शवों को कार से बाहर निकालने में पुलिस के पसीने छूटे
रिपोर्ट के मुताबिक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे किसी भारी वाहन से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तिरला पुलिस को हादसे में मारे गए चारों युवकों के शवों को बाहर निकालने में पसीने छूट गए. चारों युवकों का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
Reel Scrolling: रील स्क्रॉलिंग पड़ा महंगा, चंगुल में फंसा पूरा परिवार, साइबर ठगों ने बनाया शिकार
हादसे ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं
स्थानीय लोगों का आरोप है कि हाईवे पर भारी वाहन लंबे समय से लापरवाही से खड़े किए जाते रहे हैं. कई बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.