PM Modi Controversial Slogans: दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई कांग्रेस की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लगाए गए आपत्तिजनक नारों पर सियासत तेज हो गई है. इस मुद्दे पर देवास–शाजापुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए देश की जनता की भावनाओं से जुड़ा विषय बताया.
रैली के नारों पर सांसद की प्रतिक्रिया
सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने कहा कि रैली के दौरान प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह बेहद आपत्तिजनक है. यह न सिर्फ प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि देश की 140 करोड़ जनता की भावनाओं को भी आहत करता है. उन्होंने कहा कि ऐसे शब्दों का प्रयोग किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है.
ये भी पढ़ें- बेस्ट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन का खिताब मध्यप्रदेश को क्यों? MP के टॉप टाइगर रिज़र्व की पूरी लिस्ट
प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं
सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी एक पार्टी के नेता नहीं हैं, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत देश की जनता द्वारा चुने गए प्रधानमंत्री हैं. कांग्रेस ने उन्हें यह पद नहीं दिया, बल्कि जनता ने भारी बहुमत से उन्हें देश की जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में उनके खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस की संकीर्ण सोच को दिखाता है.
कांग्रेस की हताशा का संकेत
सांसद ने कहा कि कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी कोई नई बात नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस की राजनीतिक हताशा और गिरती मानसिकता का परिचायक है. देश के कई राज्यों से कांग्रेस का सफाया हो चुका है और आने वाले समय में उसकी स्थिति और कमजोर होने वाली है.
ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मी की तत्परता और सूझबूझ से एक युवक की बच गई जान, हार्ट अटैक के बाद ऐसे की मदद
हमलों से और मजबूत होंगे पीएम मोदी
महेंद्रसिंह सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस जितना ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करेगी, प्रधानमंत्री उतने ही दृढ़ संकल्प के साथ देश का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता प्रधानमंत्री के साथ खड़ी है और उनके स्वस्थ, दीर्घायु और यशस्वी जीवन की कामना करती है.