
Petrol Pump Fight Video: ग्वालियर (Gwalior) में पेट्रोल पम्प (Petrol Pump) कर्मचारी द्वारा ग्राहकों के साथ डंडों से मारपीट करने और धक्कामुक्की का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पडाव थाना इलाके मे रेसकोर्स रोड पर स्थित एक पेट्रोल पम्प का है. यहां पेट्रोल लेने पहुंचे युवक ने पेट्रोल कम डालने की बात कही तो विवाद शुरू हो गया. उसके बाद पेट्रोल पम्प के सभी कर्मचारियों ने ग्राहक को घेर लिया और धक्कामुक्की करते हुए डंडो से भी प्रहार किये. वीडियो में युवक अकेले इनसे खुद को बचाने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है.
ग्वालियर के पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने ग्राहक को पीटा, देखें वीडियो
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) April 15, 2025
ग्वालियर में रेसकोर्स रोड स्थित पेट्रोल पम्प पर कम पेट्रोल देने की शिकायत करने पर कर्मचारियों ने ग्राहक को पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.#MPNews pic.twitter.com/hDR2v9pHzn
पुलिस का क्या कहना है?
पुलिस का कहना है कि अभी तक उसके पास इस मामले मे एक भी पक्ष शिकायत करने नहीं पहुंचा है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि विवाद कम पेट्रोल देने की शिकायत को लेकर शरू हुआ. एक युवक ने पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर तल्ख़ लहजे में गड़बड़ी कर कम पेट्रोल देने की शिकायत की. इसको लेकर वहां विवाद शुरू हो गया. इससे अन्य ग्राहकों द्वारा भी इस बात की शिकायत की जाने लगी. इस दौरान विवाद बढ़ता देख पम्प के कर्मचारी इकट्ठे हो गए और फिर शिकायत करने वाले ग्राहक के साथ धक्कामुक्की और फिर डंडों से प्रहार करने लगे. युवक अकेला फंस गया और वह खुद को बचाते हुए नजर आया. यह झगड़ा काफी देर चला. बाद में ग्राहक युवक वहां से चला गया लेकिन, अब इस घटना का वीडियो वायरल हो गया जिसके चलते पुलिस भी सक्रिय हो गई है.
यह भी पढ़ें : YouTuber Teacher: ऑनलाइन क्लास वाले टीचर का काला कारनामा! स्टूडेंट को बहलाकर किया रेप, पुलिस जांच शुरू
यह भी पढ़ें : Sarkari Awas: टपकती छत... टूटे दरवाजे... जर्जर हालात! यहां रहते हैं सरकारी कर्मचारी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : Jain Monks: जैन साधुओं पर हमले की बात CM तक पहुंची! पुलिस ने लिया एक्शन, नीमच में क्या हुआ जानिए?
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 23th Installment: देरी के बाद अब इस दिन आ सकती है लाडली बहनों की किस्त, बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने