
Ladli Behna Yojana 23th Installment : लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. वहीं, लाडली बहनों की नजरें आने वाली 23 वीं किस्त पर टिकी हुई है. पहले 10 अप्रैल को कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ये राशि नहीं आई. अब 10 अप्रैल की तारीख गुजरने के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि 23 वीं किस्त की राशि आगामी 16 अप्रैल को मध्य प्रदेश सरकार जारी कर सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, 16 अप्रैल को मंडला जिले के तिकरवारा गांव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
इस आयोजन के दौरान सीएम मोहन यादव लाडली बहनों के खाते में खुशियों के 1250 रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं. मंडला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सामूहिक विवाह में 1100 बेटियों की शादी भी होगी. कन्यादान किया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा. हांलाकि, साफ कर दें कि सरकार की तरफ से अभी 23वीं किस्त जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया.
BJP लाडलियों को धोखा दे रही है- जीतू पटवारी
लाड़ली बहना योजना की किस्त को लेकर पहले बड़े-बड़े होर्डिंग देखने को मिलते थे, लिखा रहता था, "लाड़ली बहनों 10 तारीख आ रही है!"
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 11, 2025
लेकिन, इस बार 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ही नहीं आए! क्या कर्ज में कमी हो गई या सरकार की नीयत बदल गई?
वैसे भी @BJP4MP विधानसभा में मुकर… pic.twitter.com/8iQNdC6C2F
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर लिखा है कि लाडली बहना योजना की किस्त को लेकर पहले बड़े-बड़े होर्डिंग देखने को मिलते थे, लिखा रहता था, "लाडली बहनों 10 तारीख आ रही है!" लेकिन, इस बार 10 तारीख को लाडली बहनों के खाते में पैसे ही नहीं आए! क्या कर्ज में कमी हो गई या सरकार की नीयत बदल गई? वैसे भी @BJP4MP विधानसभा में मुकर चुकी है कि ₹1250 की मासिक राशि को ₹3000 प्रतिमाह तक नहीं बढ़ाया जाएगा? सरकार ने विधानसभा में ही बताया कि अब तक 15,748 महिलाओं के नाम उनकी मृत्यु के बाद हटा दिए गए हैं. वहीं, 60 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम पहले ही पोर्टल से गायब हो चुके हैं. मैं फिर मांग करता हूं लाभार्थियों की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करें, नए नाम जोड़ें और 60 वर्ष की सीमा को अब 65 वर्ष करें. वोट के लिए झूठ बोलने वाली BJP ने लाडलियों को धोखा दे रही है. तुरंत वादा निभाए, ₹3000 प्रतिमाह भुगतान करवाए.
आखिर क्या थी देरी की वजह
सूत्रों और जानकारों कि मानें तो पहली बार देरी का कारण वित्त वर्ष की क्लोजिंग और फाइनेंसियल फ्लो की वजह से देरी बताई जा रही है. वहीं, सूत्र ये भी बता रहे हैं कि सीएम मोहन यादव 16 अप्रैल को मंडला से किस्त जारी कर सकते हैं.
राशि नहीं बढ़ेगी
मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहनों की बढ़ने वाली राशि पर अपना रूख साफ किया था. सरकार ने विधानसभा में बताया कि लाडलियों की किस्त 3000 प्रतिमाह करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. अभी पहले की तरह 1250 रुपये ही किस्त में दिए जाएंगे.वहीं, इस मामले पर बीजेपी और काग्रेस आमने-सामने दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana 23th Installment: इस बार लाडली बहनों की किस्त में देरी, जानिए कब तक आ सकते हैं पैसे
IAS Transfer : एमपी के इन जिलों में आईएएस अफसरों के तबादले, जानें किसको कहां की मिली कमान