Gwalior News: ग्वालियर शहर के पिंटो पार्क इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया. घर में कीटनाशक दवा छिड़कने के बाद निकली जहरीली गैस से एक ही परिवार के चार लोग बेहोश हो गए. हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता और बहन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
यह घटना ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित पिंटो पार्क इलाके की है. बताया जा रहा है कि सेनापति गार्डन के पास रहने वाले एक परिवार ने रात को घर में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया था. इससे जहरीली गैस फैल गई और माता-पिता समेत दो बच्चे बेहोश हो गए. जानकारी लगने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को बिरला अस्पताल पहुंचाया.
गॉड्स प्लान... शेफाली वर्मा ने फाइनल में लूटी महफिल, रिंकू सिंह से भी चार कदम आगे चली किस्मत
एक बच्चे की मौत, तीन की हालत गंभीर
इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि माता-पिता और बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है. तीनों का बिरला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर, गोला का मंदिर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घर से कीटनाशक की बोतल और अन्य सैंपल जब्त किए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. हालात में सुधार पर पीड़ितों के बयान लिए जाएंगे इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बच्चे शव पीएम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें...
जहां कभी फटते थे बम, चलती थी गोलियां, अब उस अबूझमाड़ में लाइट, कैमरा और एक्शन, जानें ऐसा क्या हो रहा
पेड़ के नीचे ज्ञान, 500 साल पुराने निशान, कहानी उन गुरुद्वारों की जिनका है गुरु नानक जी से नाता