विज्ञापन

Indian Mother-Pakistani Father: 'पाकिस्तानी बहू समरीन की अपील, पति दुबई में हैं, बच्चों को अकेले पाकिस्तान कैसे भेजूं

Pakistani National Child: पाकिस्तानी नागरिक से 6 साल पहले निकाह कर भारत में रह रहीं भोपाल समरीन ने बताया कि उनका 6 साल का बेटा है और एक डेढ़ साल की बेटी है, उन्हें अकेले पाकिस्तान नहीं भेज सकते हैं, उसके ससुराल में उसका पति नहीं है और उसके ससुराल में अभी सिर्फ बुजुर्ग ही हैं.

Indian Mother-Pakistani Father: 'पाकिस्तानी बहू समरीन की अपील, पति दुबई में हैं, बच्चों को अकेले पाकिस्तान कैसे भेजूं
Bhopal's Samreen Married Pakistani national struggling with child

Indian Mother Samreen Appeal: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में 26 भारतीय पर्यटकों की नृशंस हत्या के बाद केंद्र सरकार द्वारा रद्द किए गए 14 श्रेणियों के पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा से हाय-तौबा मची हुई है. भारत सरकार के इस फैसले ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में रह रहे 9 मासूमों की भारतीय माताएं भी मुश्किल में आ गईं.

पाकिस्तानी नागरिक से 6 साल पहले निकाह कर भोपाल आई समरीन ने बताया कि उनका 6 साल का बेटा है और एक डेढ़ साल की बेटी है, उन्हें अकेले पाकिस्तान नहीं भेज सकते हैं, क्योंकि उनके ससुराल में उसका पति नहीं है और उसके ससुराल में अभी सिर्फ बुजुर्ग सास रहती हैं.

Fake Officer: चमचमाती कार में रौब झाड़ते गांव पहुंचा फर्जी अधिकारी, ग्रामीणों ने दबोचकर सिखा दिया सबक

शादी के दो साल बाद वह भारत आई थी, तब कोई समस्या नहीं हुई थी

दो महीने पहले पाकिस्तान से भोपाल आई समरीन ने कहा कि, मैं पासपोर्ट रीन्यू कराने के लिए प्रयागराज आई थी, लेकिन अभी पासपोर्ट रीन्यू की प्रक्रिया चल रही है. समरीन ने बताया कि शादी के दो साल बाद वह अपन वतन भारत आई थी, तब कोई समस्या नहीं हुई थी, लेकिन अब पासपोर्ट रीन्यू होने में ही बहुत समस्या आ रही है. 

सरकार से मदद के इंतजार में समरीन

सरकार से मदद के इंतजार में समरीन

इंदौर, भोपाल व जबलपुर में रह रहे हैं भारतीय मां- पाक पिता के 9 बच्चे

गौरतलब है इंदौर, भोपाल और जबलपुर जैसे शहरों में कुल नौ ऐसे बच्चे  हैं, जिनकी मां भारतीय और पिता पाकिस्तानी हैं. इनमें 4-7 वर्षीय बच्चे इंदौर में अपने ननिहाल में हैं, जबकि 1-11 वर्षीय 2 लड़के और एक जबलपुर में दादा-दादी के साथ हैं. वहीं, 5-6 वर्षीय दो बच्चे राजधानी भोपाल में रह रहे हैं.

MP कांग्रेस के नेताओं को A नाम से बार-बार आ रहे हैं कॉल, लीडर्स को दी जा रही गंदी-गंदी गाली..

बकौल समरीन, बच्चे पाकिस्तानी हैं और वो भारतीय. इससे बच्चों को भारत छोड़ने का दबाव है. मेरे हसबैंड दुबई में नौकरी करते हैं और ससुरा में सिर्फ बूढ़ी सास हैं, ऐसे में बच्चों को अकेले बुजुर्ग के सहारे पाकिस्तान में कैसे छोड़ा जा सकता है.

प्रयागराज पासपोर्ट ऑफिस बुलाकर उसके डॉक्यूमेंट जमा करवा लिए गए

समरीन ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के अल्टीमेटम के बाद प्रयागराज पुलिस ने उन्हें फोन कर प्रयागराज पासपोर्ट ऑफिस बुलाया, जहां उसका डॉक्यूमेंट जमा करवा लिया गया. भोपाल में बहन के घर आई समरीन ने बताया कि उसने ग्रेजुएशन इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया है. भोपाल में उसकी बहन और मां रहती हैं.

6 वर्षीय बेटे के साथ मां समरीन

6 वर्षीय बेटे के साथ मां समरीन

समरीन ने सरकार से अपील की है कि उनके बच्चों को एक्सटेंशन दिया जाए

समरीन ने सरकार से अपील की है कि उनके बच्चों को एक्सटेंशन दिया जाए जब तक उनके पासपोर्ट का मसला और परिस्थितियां ठीक नहीं हो जाती हैं. बता दें, जब पहलगाम में आंतकी हमला हुआ उस वक्त मध्य प्रदेश में कुल 14 पाकिस्तानी नागरिक थे. इनमें इंदौर, भोपाल और जबलपुर में रह रहे नौ बच्चे शामिल हैं.

Pahalgam: मां हिन्दुस्तानी- पिता पाकिस्तानी, मध्य प्रदेश में रह रहे हैं ऐसे 9 बच्चे, असमंजस में अधिकारी

इंदौर, भोपाल और जबलपुर शहर में कुल 9 ऐसे बच्चे  हैं, जिनकी मां भारतीय और पिता पाकिस्तानी हैं. इनमें 4-7 वर्षीय बच्चे इंदौर में अपने ननिहाल में हैं, जबकि 1-11 वर्षीय 2 लड़के और एक जबलपुर में दादा-दादी के साथ हैं. वहीं, 5-6 वर्षीय दो बच्चे राजधानी भोपाल में रह रहे हैं.

केंद्र ने 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने को कहा था

उल्लेखनीय है पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने 14 श्रेणियों के वीजा रद्द करने का आदेश जारी किया था. और पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने को कहा था. जिन 14 पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया था, उनमें से तीन पहले ही देश छोड़कर पाकिस्तान लौट चुके हैं.

ये भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड के होने वाले हसबैंड के पास लवर ने भेज दी रोमांटिक तस्वीर, फिर जो हुआ... सुनकर उड़ जाएंगे होश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close