विज्ञापन

Fake Officer:चमचमाती कार में रौब झाड़ते गांव पहुंचा फर्जी अधिकारी, ग्रामीणों ने युवक को सिखा दिया सबक

Fake Officer Arrested: चमचमाती कार से रौब झाड़ते हुए उतरे युवक ने खुद को श्रम अधिकारी बताया और ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास और पशुधन योजना में सब्सिडी दिलाने का सब्जबाग दिखाया. युवक का अंदाज-ए-बयां कुछ ऐसा था कि ग्रामीणों को उसकी बातों पर यकीन हो गया और उसे पैसे थमा दिए. 

Fake Officer:चमचमाती कार में रौब झाड़ते गांव पहुंचा फर्जी अधिकारी, ग्रामीणों ने युवक को सिखा दिया सबक
Koriya Youth caught in fraud case

Fake Labour Officer Caught: सूरजपुर जिले में मंगलवार को ग्रामीणों ने सूझबूझ से फर्जी श्रम अधिकारी बनकर गांव में आए एक युवक को सबक सिखा दिया. सूरजपुर पंचायत भवन में चमचमाती कार में रौब झाड़ते पहुंचे युवक ने ऐसा माहौल बनाया कि ग्रामीणों को एक बारगी उस पर भरोसा हो गया, लेकिन शेखी बघारने में चक्कर युवक धरा गया. 

चमचमाती कार से रौब झाड़ते हुए उतरे युवक ने खुद को श्रम अधिकारी बताया और ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास और पशुधन योजना में सब्सिडी दिलाने का सब्जबाग दिखाया. युवक का अंदाज-ए-बयां कुछ ऐसा था कि ग्रामीणों को उसकी बातों पर यकीन हो गया और उसे पैसे थमा दिए. 

MP कांग्रेस के नेताओं को A नाम से बार-बार आ रहे हैं कॉल, लीडर हैरान-परेशान, जानें क्या है पूरा माजरा?

PM आवास और पशुधन योजना में लाखों की सब्सिडी दिलाने का दावा किया

मामला सूरजपुर जिले के छोटे से गांव मोहरसोप का है. सूट-बूट पहने रौब झाड़ते हुए चमचमाती कार से उतरे युवक ने ग्रामीणों को पंचायत भवन बुलाया और खुद को श्रम अधिकारी बताकर प्रधानमंत्री आवास योजना और पशुधन योजना में लाखों की सब्सिडी दिलाने का दावा किया. उसके ठाठ-बाट देखकर ग्रामीण उसके झांसे में आ गए.

ग्रामीणों को उस पर शक हो गया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया

फर्जी अफसर बनकर ग्रामीणों लुटने पहुंचे युवक का ड्रामा रंग ला चुका था. दो दर्जन से अधिक ग्रामीण ने सरकारी योजना में सब्सिडी का लाभ पाने के लिए युवक को लाखों रुपए भी दे दिए, लेकिन युवक की किस्मत इतनी अच्छी नहीं थी, क्योंकि कुछ ग्रामीणों को उस पर शक हो गया और सच्चाई सामने आते ही उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. 

Sambal Yojana: श्रमिक परिवारों के खातों में आज CM मोहन सिंगल क्लिक में ट्रांसफर करेंगे 600 करोड़ रुपए

गांववालों ने एकजुट होकर फर्जी श्रम अधिकारी सुमित कुमार को पकड़ लिया और उसे पुलिस चौकी ले जाया गया. पुलिस चौकी पहुंचते ही अफसर बनकर लोगों से सलाम ले रहा युवक सुमित कुमार पुलिस के सामने भोले-भाले ग्रामीणों से माफी मांगने लगा.

ग्रामीणों की होशियारी से पकड़ा गया नकली श्रम ्अधिकारी सुमीत कुमा

ग्रामीणों की होशियारी से पकड़े गए नकली अफसर की शिनाख्त कोरिया जिला निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई है. चमचमाती कार से मोहरसोप पंचायत भवन पहुंचे युवक ने सीधे गांव के सरपंच से संपर्क किया और खुद को श्रम अधिकारी बताते हुए कहा कि वह पीएम आवास और पशुधन योजना में 1.6 लाख तक की सब्सिडी दिलवा सकता है.

सब्सिडी दिलाने के नाम पर युवक ने ग्रामीणों से जुटाए लाखों रुपए

नकली अधिकारी के अंदाजे-ए-बयां से सरपंच भी गच्चा खा गए. उन्होंने ग्रामीणों को सब्सिडी का लाभ दिलाने के लिए मुनादी करवा दी और देखते ही देखते ग्रामीणों का पंचायत भवन मिनी सचिवालय बन गया. लाभ लेने के लिए लाइन में खड़े होकर ग्रामीणों से फॉर्म भरे, जिसके लिए  ग्रामीणों से 1,000 से 4,000 रुपए तक वसूले गए.

Jahaz Temple:17 सालों में तैयार हुआ मंदसौर का अनोखा 'जहाज मंदिर', प्रदेश का पहला पानी में चलता फिरता मंदिर

ग्रामीणों की होशियारी से पकड़े गए युवक की शिनाख्त सुमित कुमार के रूप में हुई है. चमचमाती कार से मोहरसोप पंचायत भवन पहुंचे कोरिया जिले के रहने वाले युवक ने सरपंच से संपर्क किया. खुद को श्रम अधिकारी बताते हुए ग्रामीणों को लाखों की सब्सिडी दिलवाने का दावा किया.

फर्जी अधिकारी ने 37 ग्रामीणों से फेक फॉर्म भरवाकर जुटाए 1.07 लाख रुपए

कुल 37 ग्रामीणों ने आवास और पशुधन योजना में सब्सिडी  के सब्जबाग में लाखों रुपए फर्जी श्रम अधिकारी को सौंप दिए, लेकिन वहां मौजूद रोजगार सहायक बृजेश यादव, उपसरपंच और कुछ जागरूक ग्रामीणों को उस पर शक हो गया. उन्होंने तुरंत जिला श्रम कार्यालय में संपर्क किया और सच्चाई सामने आते ही ग्रामीणों से युवक को घेर लिया. 

पुलिस ने अब आरोपी नकली अधिकारी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है

पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि कहीं उसके गिरोह में कोई साथी तो नहीं शामिल है. मोहरसोप गांव ने सूझबूझ न सिर्फ खुद को ठगी से बचाया, बल्कि एक शातिर को सलाखों के पीछे भी पहुंचा दिया. 

ये भी पढ़ें-Mohan Cabinet Big Decision: पराली जलाने पर MP के किसानों को नहीं मिलेगा किसान सम्मान निधि का लाभ, मोहन कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close