
Pahalgam Terror Attack Pakistani Citizens found in Ujjain: जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani Citizens) को देश से बाहर निकालने के आदेश के बाद उज्जैन पुलिस (Ujjain Police) भी सक्रिय हो गई. इसी के चलते यहां पाकिस्तानी नागरिकों का वेरिफिकेशन कर उनके वीजा और पासपोर्ट की जानकारियां एकत्रित की जा रही है. दरअसल 22 अप्रैल को अनंतनाग के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी. घटना से पूरे देश में आक्रोश है. वहीं इस पर केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर निकालने का निर्णय किया है. इस आदेश के बाद मध्यप्रदेश का इंटेलिजेंस एजेंसी भी एक्टिव हो गई तो पिछले कई सालों से रह रहे उज्जैन में 22 पाकिस्तानी नागरिकों का डेटा मिला है. जिनका पुलिस ने घर घर जाकर वेरिफिकेशन किया है.
पाकिस्तानी नागरिकों के पास लॉन्ग टर्म वीजा मिला
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जिले कुल 22 पाकिस्तानी नागरिक लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे हैं. इनमें मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदाय के हैं. सरकार की ओर से फिलहाल लॉन्ग टर्म वीजा वालों को बाहर निकालने के निर्देश नहीं हैं. इनके अलावा कोई और पाकिस्तानी उज्जैन में नहीं है. फिर भी जांच टीम एक्टिव है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कड़ी नजर रख रहे है. केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए जाएंगे, जबकि मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैध है.
महाकाल में विशेष सुरक्षा
सांसद अनिल फिरोज ने बताया कि "इस घटना के बाद नींद नहीं आती. सुरक्षा को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा से चर्चा की है.
गृहमंत्री अमित शाह की आदेश अनुसार पाकिस्तान नागरिकों की सर्चिंग की जा रही है. उज्जैन में बारिश पाकिस्तानी नागरिक मिले हैं, जो लॉन्ग टर्म वीजा पर हैं. वहीं महाकाल की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गई है और यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम का कहा गया है."
MP में 228 पाकिस्तानी नागरिक
मध्यप्रदेश में रह रहे 228 पाकिस्तानी नागरिकों को केंद्र द्वारा निर्धारित 27 अप्रैल की समयसीमा से पहले भारत छोड़ना होगा. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. भारत ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए सभी वीजा 27 अप्रैल के प्रभाव से रद्द करने की घोषणा की और पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द घर लौटने की सलाह दी.
पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे पास मौजूद आंकड़ों के अनुसार, मध्यप्रदेश में 228 पाकिस्तानी नागरिक हैं. हमारा काम उन्हें (केंद्र को) ऐसे लोगों के बारे में सूचित करना है.'' उन्होंने कहा कि केंद्र के निर्देश के अनुसार ऐसे लोगों को भारत छोड़ना होगा. उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तानी नागरिक चले गए हैं, उनके बारे में आंकड़ा शाम तक आने की उम्मीद है.
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक निर्धारित समयसीमा से अधिक समय देश में न रहे. मुख्यमंत्रियों से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और उनका निर्वासन सुनिश्चित करें.
वीजा रद्द करने का यह फैसला हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को पहले से जारी दीर्घकालिक वीजा पर लागू नहीं होगा, वह ‘‘वैध रहेंगे''. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द हो गए हैं, जबकि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल तक वैध होंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत में वर्तमान में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अपने वीजा की अवधि समाप्त होने से पहले देश छोड़ना होगा.
यह भी पढ़ें : PM Modi Rozgar Mela: 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी, भोपाल में शिवराज सिंह ने सौंपे इतने नियुक्ति पत्र
यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack: अब आतंकियों पर हुआ एक्शन, घरों को ऐसे किया घ्वस्त, देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें : KKR vs PBKS: कोलकाता vs पंजाब, राइडर्स या किंग्स किसमें कितना है दम! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए आंकड़े
यह भी पढ़ें : Kuno National Park: जंगल छोड़ गांव की तरफ फिर भागे चीते, शिवपुरी में दिखा झुंड, देखिए वीडियो