विज्ञापन

Kuno National Park: जंगल छोड़ गांव की तरफ फिर भागे चीते, शिवपुरी में दिखा झुंड, देखिए वीडियो

Cheetah Ran Away From Kuno National Park: कुछ दिन पहले श्योपुर जिले के मुख्य मार्ग शिवपुरी श्योपुर हाईवे पर रात के समय चीतों का यह झुंड दौड़ते हुए कैमरे में रिकॉर्ड किया गया था. शिवपुरी जिले के पिपरघार गांव की एक ग्रामीण सड़क और खेतों में चीतों का झुंड दौड़ लगाता हुआ नजर आया. ग्रामीणों का कहना है कि यह चीतों का झुंड पालतू मवेशियों के शिकार के मूड में नजर आ रहा था.

Kuno National Park: जंगल छोड़ गांव की तरफ फिर भागे चीते, शिवपुरी में दिखा झुंड, देखिए वीडियो
Cheetah Ran Away From Kuno National Park: अब यहां दिखे चीते

Kuno National Park Cheetah Ran Away: शिवपुरी (Shivpuri) में चारों तरफ से अब जंगली जानवरों (Wildlife Animals) की आवाजाही बढ़ गई है, इधर माधव नेशनल पार्क (Madhav National Park) को जब से टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है, तब से टाइगर, तेंदुआ और भालू के साथ अन्य जंगली जानवर ग्रामीण और देहाती इलाके में नजर आ रहे हैं. वहीं अब कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से निकलकर चीते भी इसी इलाके में देखे जा रहे हैं. शिवपुरी जिले के पिपरघार गांव की एक ग्रामीण सड़क और खेतों में चीतों का झुंड दौड़ लगाता हुआ नजर आया. ग्रामीणों का कहना है कि यह चीतों का झुंड पालतू मवेशियों के शिकार के मूड में नजर आ रहा था, लेकिन ग्रामीणों की नजर पड़ने और उनका लगातार पीछा करने की वजह से यह वापस जंगल की तरफ भाग गया.

कुछ दिनों पहले यहां दिखा था चीता

कुछ दिन पहले श्योपुर जिले के मुख्य मार्ग शिवपुरी श्योपुर हाईवे पर रात के समय चीतों का यह झुंड दौड़ते हुए कैमरे में रिकॉर्ड किया गया था. वहीं इसके पहले एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें चीतों के एक झुंड को एक आदमी पानी पिलाता हुआ नजर आ रहा था. पिछले कई दिनों से जंगली जानवरों का आतंक शिवपुरी और श्योपुर के इलाके में बढ़ गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं बढ़ गई है. यही वजह है कि अब ग्रामीण क्षेत्र से लोग डरे नजर आ रहे हैं.

इसके पहले अग्नि नाम का चीता एक फिर कुनो के जंगल से निकल कर ओछापुरा के इलाके में पहुंच गया था. अग्नि ने खेत मे घूम रही गाय का तेज रफ्तार से पलक झपकते ही शिकार किया था. दरअसल श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में पर्यटकों के दीदार के लिए 12 चीते खुले जंगल में आजाद होकर दौड़ लगा रहे हैं, तो वहीं खुले जंगल में छोड़े गए चीते रफ्तार भरकर बार-बार कूनो नेशनल पार्क के जंगल की सीमा को लांघ कर रहवासी गांव के इलाकों में पहुंचने लगे हैं.

यह भी पढ़ें : Kuno National Park: कूनो से फिर भागा चीता 'अग्नि'! यहां पहुंचकर पलक झपकते ही किया शिकार

यह भी पढ़ें : Ropeway Accident: मां बमलेश्वरी देवी मंदिर में हादसा, रोप वे से ट्रॉली टूटी, कई BJP नेता घायल

यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack: अब आतंकियों पर हुआ एक्शन, घरों को ऐसे किया घ्वस्त, देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें : CSK vs SRH: चेन्नई vs हैदराबाद, किसकी बचेगी लाज! कैसे होगी नाव पार, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close