
Operation Sindoor Briefing: भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर प्रेस ब्रीफिंग (Press Conference) की है. सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयरफोर्स और आर्मी से एक मुस्लिम और एक हिंदू महिला अफसर मौजूद रहीं. सबसे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री (Foreign Secretary Vikram Misri) ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के षडयंत्रकारियों-अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाना जरूरी था. वो इनकार करने और आरोप लगाने में ही लिप्त रहे हैं. पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों के बारे में हमें सूचना मिली कि और हमले कर सकते हैं. इन्हें रोकना जरूरी था. हमनें आतंकवाद के खिलाफ अपने अधिकारों का उपयोग किया है. वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी (Col. Sofiya Qureshi) और विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Wing Commander Vyomika Singh) ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की पूरी जानकारी दी. आइए जानते हैं विदेश सचिव ने क्या कुछ कहा?
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor| Foreign Secretary Vikram Misri says, "On 22 April 2025, terrorists related to LeT and Pakistan attacked tourists in Kashmir's Pahalgam and killed 25 Indian nationals and 1 Nepali citizen... They shot tourists in the head in front of their… pic.twitter.com/cx47bBX5Li
— ANI (@ANI) May 7, 2025
पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "22 अप्रैल 2025 को लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित पाकिस्तानी और पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया और 25 भारतीय नागरिकों और 1 नेपाली नागरिक की हत्या कर दी. उन्होंने लोगों को उनके परिवार के सदस्यों के सामने सिर में गोली मारी. परिवार के सदस्यों को जानबूझकर आघात पहुंचाया गया और उन्हें नसीहत दी गई कि वो वापस जाकर इस संदेश को पहुंचा दें. यह हमला स्पष्ट रूप से जम्मू-कश्मीर में बहाल हो रही सामान्य स्थिति को बाधित करने के उद्देश्य से किया गया था."
#WATCH दिल्ली: #OperationSindoor | विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "25 अप्रैल को UNSC की प्रेस वक्तव्य में TRF के संदर्भ को हटाने के लिए पाकिस्तान के दबाव पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर हुए हैं..." pic.twitter.com/W2kx2gUyaZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
उन्होंने आगे कहा कि "25 अप्रैल को UNSC की प्रेस वक्तव्य में TRF के संदर्भ को हटाने के लिए पाकिस्तान के दबाव पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. पहलगाम आतंकी हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर हुए हैं. हमले का यह तरीका जम्मू-कश्मीर और देश में सांप्रदायिक दंगे फैलाने से प्रेरित था."
#WATCH दिल्ली: #OperationSindoor पर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए मासूम नागरिकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्ज किया गया था। इस कार्रवाई में 9 आतंकवादी शिविरों को टारगेट किया… pic.twitter.com/haufVivOuL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए मासूम नागरिकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया गया था. इस कार्रवाई में 9 आतंकवादी शिविरों को टारगेट किया गया और पूरी तरह से इसे बर्बाद किया गया." कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और PoJK में मुंद्रिके और अन्य आतंकवादी शिविरों पर कई हमलों को दिखाते हुए वीडियो प्रस्तुत किए.
#WATCH | #OperationSindoor | Terror site Markaz Subhan Allah, Bahawalpur, Pakistan, the headquarters of Jaish-e-Mohammed, targeted by Indian Armed Forces." pic.twitter.com/iM4s91ktb8
— ANI (@ANI) May 7, 2025
आतंकवादी स्थल मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर, पाकिस्तान, जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय, भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा निशाना बनाया गया.
#WATCH |Delhi | #OperationSindoor| Wing Commander Vyomika Singh says, "Operation Sindoor was launched by the Indian Armed Forces to deliver justice to the victims of the Pahalgam terror attack and their families. Nine terrorist camps were targeted and successfully destroyed...… pic.twitter.com/Gmw6WHrYVO
— ANI (@ANI) May 7, 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और अब तक पाकिस्तान में किसी तरह की नागरिक क्षति की कोई खबर नहीं है.
#WATCH वीडियो में पाकिस्तान और PoJK में मुंद्रिके और अन्य आतंकवादी शिविरों पर कई हमले दिखाए गए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और अब तक पाकिस्तान में किसी तरह की नागरिक क्षति की कोई खबर नहीं है।" pic.twitter.com/ZGv9E6dUTu
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था. नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया और सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया. नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान से बचाने और किसी भी नागरिक की जान को नुकसान से बचाने के लिए स्थानों का चयन किया गया था."
यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: भारत का एक्शन नपा-तुला, जिम्मेदारी भरा और गैर-उकसावे वाला...', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले विदेश सचिव
यह भी पढ़ें : KKR vs CSK: कोलकाता vs चेन्नई, फिरकी का बोलबाला! किसका चलेगा बल्ला? पिच रिपोर्ट से Live मैच के आंकड़े
यह भी पढ़ें : Mock Drill: 7 मई को क्यों हो रही है मॉक ड्रिल! जानिए इसमें क्या-क्या होगा
यह भी पढ़ें : Mock Drill in MP: मॉक ड्रिल से बिल्कुल न घबराएं, सरकार ने बताया इसलिए हो रहे हैं अभ्यास