विज्ञापन

KKR vs CSK: कोलकाता vs चेन्नई, फिरकी का बोलबाला! किसका चलेगा बल्ला? पिच रिपोर्ट से Live मैच के आंकड़े

Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2025 के 57वें मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मेज़बानी करेगी. 11 मैचों में 11 अंकों के साथ, KKR वर्तमान में अंक तालिका में छठे स्थान पर है. वे अभी भी प्लेऑफ के लिए दावेदारी में हैं और CSK पर जीत की उम्मीद कर रहे हैं. KKR इस सीजन में पहले ही एक बार CSK को हरा चुका है और फिर से अपने मौके तलाश रहा होगा. दूसरी ओर, CSK टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. वे 11 मैचों में से सिर्फ 2 जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है. आइए जानते क्या कहते हैं आंकड़े?

KKR vs CSK: कोलकाता vs चेन्नई, फिरकी का बोलबाला! किसका चलेगा बल्ला? पिच रिपोर्ट से Live मैच के आंकड़े
KKR vs CSK, IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) vs चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कौन किस पर भारी?

IPL 2025, Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मैच नंबर 57 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बुधवार 07 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) अपने आगामी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से भिड़कर IPL 2025 में अपने अभियान को जारी रखेगी. दोनों टीमें बुधवार, 07 मई को टूर्नामेंट के 57वें मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन में आमने-सामने होंगी. कोलकाता इसी मैदान पर राजस्थान रॉयल्स पर एक रन से जीत दर्ज करने के बाद इस मुकाबले में उतरेगी. हाल ही में मिली जीत ने प्लेऑफ में जगह बनाने की उनकी उम्मीदों को जिंदा रखा है. अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम अपने बचे हुए सभी मैच जीतने की कोशिश करेगी और उम्मीद करेगी कि दूसरी टीमों के नतीजे उनके पक्ष में आएं. दूसरी ओर, एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली टीम लगातार चौथी हार से उबर रही है. इस सीजन में बाहर होने वाली पहली टीम होने के नाते, येलो आर्मी के पास दूसरी टीमों की पार्टियों को खराब करने का अच्छा मौका है.

कहां खेला जाएगा KKR और CSK का मैच? (KKR vs CSK Match Time)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 57वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बुधवार, 7 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

KKR vs LSG: पूरन से पंत तक कौन होगा फायदेमंद? कोलकाता vs लखनऊ की जंग में क्या कहते हैं आंकड़े, सबकुछ जानिए यहां

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आंकड़े (KKR vs CSK Records Key Stats and Records)

  • अजिंक्य रहाणे: आईपीएल में 5,000 रन पूरे करने के लिए 31 रन चाहिए.
  • वरुण चक्रवर्ती: लीग में 100 विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट चाहिए.
  • वरुण चक्रवर्ती: केकेआर के लिए 100 आईपीएल विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट की जरूरत है.
  • मोईन अली: 250 टी20 विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट की जरूरत है.
  • आंद्रे रसेल: अपना 550वां टी20 खेलने के लिए तैयार है.
  • रवींद्र जडेजा: टूर्नामेंट के इतिहास में सीएसके के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए 1 विकेट की जरूरत है.
  • जडेजा: टी20 में 4,000 रन तक पहुंचने के लिए 56 रन की जरूरत है.
  • सैम कुरेन: आईपीएल में 1,000 रन तक पहुंचने के लिए 3 रन की जरूरत है.
  • मथेशा पथिराना: 50 आईपीएल विकेट तक पहुंचने के लिए 4 विकेट की जरूरत है.

धर्मशाला स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (KKR vs CSK Dharamsala Stadium Pitch Report)

ईडन गार्डन्स की पिच पर मुकाबला बराबरी का रहने की उम्मीद है. इस सीजन में, सतह ने शुरुआत में स्विंग और बाउंस के साथ सीमर्स की मदद की है, जबकि घास की परत के कारण स्पिनरों के लिए यह मुश्किल रही है. दूसरी पारी में ओस अहम भूमिका निभा सकती है. पिछले मैच में यहां धीमी गति के गेंदबाजों को पकड़ और सफलता मिली थी, लेकिन इस बार पिच से बल्लेबाजों को ज़्यादा मदद मिलने की उम्मीद है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करके अच्छा स्कोर खड़ा कर सकती है. इस सीजन में ईडन गार्डन्स की पिच सूखी दिख रही है, जिससे स्पिनरों को ग्रिप और टर्न मिल रहा है, खास तौर पर बीच के ओवरों में. गेंद के पुराने होने के बाद तेज गेंदबाज भी खेल में आ गए हैं, जिससे वेरिएशन और कटर खास तौर पर प्रभावी हो गए हैं. बल्लेबाजों को शुरुआत में सावधान रहने की जरूरत होगी, क्योंकि जब तक सेट न हो जाए तब तक स्ट्रोक बनाना आसान नहीं होता.

CSK vs RCB: धोनी-कोहली के साथ ही इन पर रहेंगी नजरें! Live मैच से प्लेइंग XI तक जानिए मैच से जुड़े सभी आंकड़े

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हेड टू हेड के आंकड़े (KKR vs CSK Head To Head)

KKR vs CSK दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 30 मुक़ाबलों में 19 में CSK जबकि 11 में KKR को जीत मिली है. कोलकाता में हुए मुक़ाबलों में भी CSK भारी है और वहां हुए 10 मुक़ाबलों में उन्होंने छह मैच जीते हैं. हालांकि इस साल चेपॉक, चेन्नई में हुए दोनों टीमों के बीच पहले मुक़ाबले में KKR को जीत मिली थी, जिसका बदला लेने CSK की टीम उतरेगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (KKR vs CSK Weather Report)

मौसम की बात करें तो केकेआर बनाम सीएसके मुकाबले के दौरान बारिश की 55% संभावना है, जिससे खेल में रुकावट आ सकती है या खेल छोटा हो सकता है. तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, शाम के समय नमी से खिलाड़ियों की सहनशक्ति की परीक्षा हो सकती है.

CSK vs DC: चेपॉक में चेन्नई vs दिल्ली की जंग! कौन किस पर भारी, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसी है आंकड़ेबाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैच किस पर रहेंगी नजरें? (KKR vs CSK Key Players)

KKR हो या CSK, दोनों टीमों में कुछ बेहतरीन हैं. जहां KKR में वरूण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और मोईन अली जैसे विश्व स्तरीय स्पिनर्स हैं, जिन्होंने CSK को इसी सीज़न में चेपॉक पर उनके सबसे न्यूनतम घरेलू स्कोर 103/9 पर बांध दिया था. वहीं CSK के पास भी नूर अहमद, रवींद्र जाडेजा और आर अश्विन जैसे स्पिनर्स हैं.

अंगकृष रघुवंशी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ होने वाले मैच में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हो सकते हैं. अपनी पिछली 10 पारियों में 285 रन बनाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज़ अब तक गत चैंपियन के लिए भरोसेमंद बल्लेबाज़ रहे हैं. युवा बल्लेबाज़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ 44 रनों की ठोस पारी खेली है और उम्मीद है कि वे इसी लय को जारी रखेंगे.

केकेआर के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने हमेशा टीम के मुश्किल हालात में अपना हाथ आगे बढ़ाया है. पिछले 11 मैचों में 15 विकेट लेकर यह रहस्यमयी गेंदबाज़ इस सीजन में केकेआर के लिए अब तक सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज़ रहा है. चक्रवर्ती, जो पिच की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ़ हैं, उनका फ़ायदा उठाने और सीएसके के बल्लेबाज़ों को परेशान करने की कोशिश करेंगे.

सुनील नरेन ने सीजन की शुरुआत में केकेआर और सीएसके के बीच हुए मैच में सीएसके के स्टार कप्तान एमएस धोनी को आउट किया था. मिस्ट्री स्पिनर ने धोनी के खिलाफ 75 गेंदों पर सिर्फ 39 रन दिए हैं और 16 पारियों में दो बार उन्हें आउट किया है. इस बीच, नरेन ने पिछले महीने नाइट राइडर्स के खिलाफ 3/13 के मैच जीतने वाले आंकड़े हासिल किए.

इस सीजन में धोनी का स्ट्राइक रेट 148.18 है. धोनी ने आईपीएल में कलाई के स्पिनर के खिलाफ़ संघर्ष किया है. अब तक, उन्होंने 63.15 की स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों में सिर्फ़ 12 रन बनाए हैं और चक्रवर्ती के खिलाफ़ 4 की औसत से तीन बार आउट हुए हैं. इन दोनों दिग्गज ऑलराउंडरों ने आईपीएल इतिहास में एक-दूसरे को तीन-तीन बार आउट किया है. नरेन की गेंदबाज़ी पर, जडेजा ने 92.45 की स्ट्राइक रेट और 16.33 की औसत से 53 गेंदों में सिर्फ़ 49 रन बनाए हैं. नरेन ने जडेजा की 9 गेंदों में 166.67 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 15 रन बनाए हैं. जैसा कि बताया गया है, नरेन आईपीएल में जडेजा की गेंद पर 5 की औसत से तीन बार आउट हुए हैं.

वैसे तो KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस सीज़न के IPL में तीन अर्धशतकों के साथ अच्छा फ़ॉर्म दिखाया है, लेकिन स्पिनर्स के सामने वह संघर्ष करते नज़र आए हैं. तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ उनका औसत 104.5 तो स्पिनर्स के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 16.9 है. यह IPL 2025 में कम से कम 50 स्पिन गेंद खेलने वाले किसी भी बल्लेबाज़ का तीसरा सबसे कम औसत है. इसके अलावा वे स्पिनर्स पर सिर्फ़ 115 के स्ट्राइक रेट से रन बना पा रहे हैं.

रहाणे की पुरानी टीम CSK में भी जाडेजा और अश्विन जैसे स्पिनर हैं, जो उनको परेशान कर सकते हैं. जाडेजा ने रहाणे को IPL में सिर्फ़ एक बार आउट किया है, लेकिन रहाणे, उन पर सिर्फ़ 96 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं. इसके अलावा CSK के दूसरे स्पिनर आर अश्विन ने भी IPL में रहाणे को 11 में से छह पारियों में आउट किया है, जबकि रहाणे उन पर सिर्फ़ 102 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं.

KKR और CSK की संभावित प्लेइंग XI (KKR vs CSK Playing XI)

कोलकाता नाइट राइडर्स: KKR संभावित प्लेइंग XI

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा

इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षित राणा

चेन्नई सुपर किंग्स: CSK संभावित प्लेइंग XI

शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना

इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे

यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close