
Parliament Monsoon Session 2025: संसद के मानसून सत्र में 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) पर लोकसभा में हुई विशेष चर्चा पर पीएम मोदी ने बुधवार शाम को जवाब दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि भारतीय सेना ने आतंकियों के मुख्यालयों को मिट्टी में मिला दिया है. उन्होंने कहा, "यह विजय उत्सव 'सिंदूर की सौगंध' को पूरा करने का प्रतीक है. यह भारत की सेना की शौर्य गाथा है."
आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया
22 अप्रैल के बाद मैंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि यह हमारा संकल्प है कि हम आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे. सजा उनके आकाओं को भी मिलेगी और ऐसी सजा मिलेगी जो कल्पना से भी बड़ी होगी. 22 अप्रैल को मैं विदेश में था. वहां से लौटने के तुरंत बाद मैंने एक बैठक बुलाई. उस बैठक में मैंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आतंकवाद को करारा जवाब देना होगा और यह हमारा राष्ट्रीय संकल्प है.
सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी गई. हमें गर्व है, आतंकियों को वो सजा दी कि आज भी आतंक के उन आकाओं की नींद उड़ी हुई है.
आतंकियों का किया जाएगा सफाया
22 अप्रैल के बाद मैंने सार्वजनिक रूप से यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई कि आतंकवादियों का सफाया किया जाएगा. मैंने यह भी घोषणा की कि उनके आकाओं को जवाबदेह ठहराया जाएगा और उन्हें परिणाम भुगतने होंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में जिस प्रकार की क्रूर घटना घटी, जिस प्रकार आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों से धर्म पूछकर गोलियां चलाईं, यह क्रूरता की पराकाष्ठा थी. यह भारत को हिंसा की आग में झोंकने का एक सुविचारित प्रयास था, भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी. मैं आज देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया.
पीएम मोदी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिस प्रकार से देश के लोगों ने मेरा साथ दिया, मुझे आशीर्वाद दिया, देश की जनता का मुझ पर कर्ज है. मैं देशवासियों का आभार व्यक्त करता हूं, मैं देशवासियों का अभिनंदन करता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में बैठे आतंकियों में पहले कोई खौफ नहीं था, उन्हें लगता था कि कुछ नहीं होने वाला है, लेकिन अब हमारी सरकार में हर आतंकी खौफ में है. ऑपरेशन सिंदूर ने यह तय कर दिया कि आतंकियों के आकाओं और पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
जैसा तय किया, वैसी कार्रवाई की
भारत ने 6 मई रात को जैसा तय किया था, वैसी कार्रवाई की और पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया. 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला निर्धारित लक्ष्य के साथ हमारी सेना ने ले लिया.
पाकिस्तान को अंदाजा था कि भारत कार्रवाई करेगा
पहलगाम हमले के तुरंत बाद पाकिस्तानी सेना को अंदाजा था कि भारत जबरदस्त जवाबी कार्रवाई करेगा. उन्होंने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी भी दी.
6 और 7 मई को भारत ने अपनी योजनाबद्ध प्रतिक्रिया दी, जिससे पाकिस्तान कोई कार्रवाई करने में असमर्थ हो गया. सिर्फ 22 मिनट में हमारी सेना ने स्पष्ट उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए 22 अप्रैल के हमले का बदला ले लिया.
लोकसभा में राहुल गांधी
पाहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "यह एक बर्बर और निर्दयी हमला था. लोगों को ठंडे खून से मारा गया. और इस सदन में मौजूद हर व्यक्ति ने पाकिस्तान की निंदा की. ऑपरेशन सिंदूर से पहले ही हमने कहा था कि हम सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे.”
राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष ने एकजुट होकर यह तय किया था कि देश की सेना और लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए, "लेकिन सरकार की राजनीतिक इच्छाशक्ति कहीं नजर नहीं आई.
यहां पढ़ें विस्तार से- सरकार में दम है, तो संसद में बोले कि ट्रंप झूठा है और भारत का कोई प्लेन नहीं गिरा: राहुल गांधी