विज्ञापन

Mock Drill: 7 मई को क्यों हो रही है मॉक ड्रिल! जानिए इसमें क्या-क्या होगा

Civil Defense Mock Drill: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं. हालांकि, देशवासी सरकार से मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए. यह बड़े खतरे और दुश्मन की गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी करने से जुड़ा कदम है.

Mock Drill: 7 मई को क्यों हो रही है मॉक ड्रिल! जानिए इसमें क्या-क्या होगा
Civil Defense Mock Drill: क्या है सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल?

Mock Drill in India: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terrorist Attack) में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है. गृह मंत्रालय ने देश के कई राज्यों को 7 मई को व्यापक नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) मॉक ड्रिल (Nationwide Civil Defence Mock drill) आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत, हमले में मारे गए 26 नागरिकों के जवाब में कड़ा रुख अपनाने की तैयारी कर रहा है.

क्यों उठाया गया ये कदम?

Drill in India: वार सायरन को सचेतक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

Drill in India: वार सायरन को सचेतक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं. हालांकि, देशवासी सरकार से मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए. यह बड़े खतरे और दुश्मन की गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी करने से जुड़ा कदम है. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व से भी इस मुद्दे पर विचार-विमर्श हो चुका है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत सरकार ने सेना को खुली छूट दे दी है.

युद्ध के दौरान अगर पाकिस्तान की ओर से हमला किया जाता है तो कैसे बचाव करना है, जिससे कम से कम जान-माल का नुकसान हो. ऐसी दशा में मॉक ड्रिल बेहद जरूरी है. मॉक ड्रिल से हमें पता चलता है कि युद्ध के दौरान कैसे अपना बचाव करना है.

क्या है सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल?

Mock Drill in India : इन-इन जगहों पर लगाया जाता है सायरन.

Mock Drill in India : इन-इन जगहों पर लगाया जाता है सायरन.

सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल तैयारियों को परखने की एक्सरसाइज है. इसका उद्देश्य यह परीक्षण करना है कि युद्ध, मिसाइल हमलों या हवाई हमलों जैसी आपात स्थितियों के दौरान नागरिक और सरकारी प्रणालियां कैसे प्रतिक्रियाएं करती हैं. इस अभ्यास के दौरान हवाई हमले के सायरन बजते हैं, शहरों में ब्लैक आउट होता है और आपातकालीन दल वास्तविक समय में काम करते हैं. इन अभ्यासों का उद्देश्य लोगों की घबराहट को कम करना, भ्रम से बचना और जागरूकता और तत्परता बढ़ाकर जिंदगियों को बचाना है. आमतौर पर शीत युद्ध के दौरान नागरिक सुरक्षा उपायों का इस्तेमाल किया जाता था. उस समय, देश ब्लैकआउट और निकासी एक्सरसाइज चलाकर संभावित हवाई हमलों और परमाणु हमलों के लिए तैयार रहते थे. वहीं अब नए सिरे से तनाव और सुरक्षा जोखिमों के साथ, भारत में इन उपायों को फिर से अपनाया जा रहा है.

मॉक ड्रिल में क्या कुछ होगा?

सरकारी सूत्रों के अनुसार, मॉक ड्रिल के तहत महत्वपूर्ण गतिविधियां की जाएंगी. इस दौरान एयर रेड वार्निंग सायरन का संचालन होगा. यह बड़े खतरे और दुश्मन की गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी करने से जुड़ा कदम है. नागरिकों और छात्रों को संभावित हमलों की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक नागरिक सुरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. क्रैश ब्लैकआउट की व्यवस्था की जाएगी. इसके तहत दुश्मन की हवाई निगरानी या हमले से शहरों और ढांचों को छिपाने के लिए आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा.

महत्वपूर्ण संयंत्रों और प्रतिष्ठानों की त्वरित कैमुफ्लाजिंग की जाएगी, जो राष्ट्रीय संपत्तियों की सुरक्षा के लिए एक मानक युद्धकालीन उपाय है. निकासी योजनाओं का अद्यतन और पूर्वाभ्यास होगा, जिसके तहत किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों को तेजी से सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का अभ्यास किया जाएगा.
Drill in India :  जानें कब-कब बजा है वार सायरन.

Drill in India : जानें कब-कब बजा है वार सायरन.

मॉक ड्रिल के दौरान, आपको अस्थायी ब्लैकआउट, मोबाइल सिग्नल का निलंबन या ट्रैफ़िक डायवर्जन का अनुभव हो सकता है. वहीं कुछ क्षेत्रों में, पुलिस और अर्धसैनिक बल युद्ध जैसी आपात स्थिति का अभ्यास कर सकते हैं. गृह मंत्रालय के इस निर्णय और हालिया उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठकों ने यह संकेत दिया है कि भारत पहलगाम हमले के जवाब में एक सख्त सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर सकता है.

यह भी पढ़ें : Mock Drill: मॉक ड्रिल को लेकर CM मोहन ने कहा- PM मोदी ने मनोबल बनाए रखा, सेना दुश्मनों से निपटने को तैयार

यह भी पढ़ें : Sanchi Milk Price Hike: अमूल के बाद सांची ने भी लगाया महंगाई का तड़का, इतने रुपये बढ़ा दिए दूध के दाम, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें : MP Board 10th Topper: 500/500! 100 पर्सेंटाइल, सिंगरौली की बेटी ने रचा कीर्तिमान, आगे की ऐसी है तैयारी

यह भी पढ़ें : MP Board 12th Topper: 500 में 492 अंक लाकर प्रियल द्विवेदी बनीं 12वीं टॉपर, इनको दिया सफलता का श्रेय

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close