
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में बुधवार को माधवनगर पुलिस ने रतलाम के एक युवक को 73 लाख की ठगी के केस में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक ने करीब 10 माह पहले चार साथियों के साथ मिलकर स्कॉटलैंड के बिजनेसमैन से मेघालय में करोड़ों का टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी की थी.
टीआई राकेश भारती ने बताया कि इंदौर के डीएलएफ गार्डन सिटी निवासी जितेंद्र सिंह सोलंकी स्कॉटलैंड में कंसल्टिंग एजेंसी चलाते हैं. वह देश में बिजनेस करना चाहते थे, इसलिए परिचित दिल्ली का अभय प्रकाश,फैयाज चिकोड़े, उज्जैन इंदिरानगर के हरपाल सिंह, रतलाम के हितेन्द्र सिंह राणावत और पवन राव ने उन्हें मेघालय में सोलर स्ट्रीट ओर पोल सप्लाई का टेंडर दिलाने के नाम पर उन्हें फंसा दिया.
करोड़ो का टेंडर मिलने की उम्मीद में सोलंकी ने 2 जुलाई 2024 को उन्हें फ्रीगंज में टेंडर दिलाने के लिए तय राशि 73 लाख रुपये दे दिए. बाद में टेंडर नहीं मिलने पर सोलंकी रुपये मांगने पर पांचों टालते रहे.
10 माह बाद केस दर्ज
टीआई भारती ने आगे बताया कि काफी प्रयास के बाद भी रुपये नहीं मिलने से परेशान सोलंकी ने को माधव नगर थाने में पांचों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवा दिया. जांच के बाद एसआई एसआर चौहान ने बुधवार को रतलाम स्थित राजस्व कॉलोनी से हितेंद्र सिंह राणावत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया. मामले में अब शेष आरोपियों की तलाश है.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में 5000 शिक्षकों की होगी भर्ती, CM साय बोले- जल्द शुरू करने वाले हैं प्रक्रिया
ये भी पढ़ें यहां हर रोज दांव पर लगती हैं सैकड़ों जिंदगियां, 80 रुपये देकर डोंगी से नदी पार करते हैं ग्रामीण