
BEO Money Scam in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़े घोटाले का खुलासा किया है. इंदौर सब जोनल ऑफिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कमल राठौर को गिरफ्तार किया है. कमल उस बड़े सरकारी फंड (Government Fund) घोटाले का मुख्य मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जिसमें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय, कठीवाड़ा, अलीराजपुर, ख़जाने से करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई. यह जांच पुलिस थाना कठीवाड़ा, अलीराजपुर में दर्ज FIR से शुरू हुई. बाद में IPC, IT एक्ट और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत चार्जशीट भी दाखिल हुई.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के पास दर्ज FIR में अप्रैल 2018 से जुलाई 2023 के बीच BEO ऑफिस से 20.36 करोड़ रुपये के संदिग्ध और फर्जी भुगतान का मामला दर्ज था. ईडी की जांच में पता चला कि कुल ₹20.47 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई. इसमें वेतन, GIS, पेंशन और छात्रवृत्ति जैसे कई मदों में फर्जी बिल लगाया गया था. पैसों को निकालने के लिए IFMS से छेड़छाड़ की गई. फिर यह रकम अलग-अलग निजी बैंक खातों में ट्रांसफर की गई.
ये भी पढ़ें :- Bhopal Railway Station पर कांवड़ियों की भारी भीड़, प्रशासन ने किया खास प्रबंध
कमल राठौर मुख्य आरोपी
ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि कमल राठौर ने अकेले करीब 14.5 करोड़ रुपये की रकम हड़प ली. यह पैसा 57 बैंक खातों के जरिए घुमाया गया, जो उनके, उनके परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम पर थे. पहले इस केस में PMLA की धारा 17 के तहत सर्च और सीजर की कार्रवाई की गई. हालांकि, विभाग अभी भी लगातार मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :- Rakshabandhan 2025: 297 साल बाद दुर्लभ संयोग में आया रक्षा बंधन पर्व, जानें - कैसी रहेगी ग्रहों की स्थिति