
Free Bus on Rakshabandhan Day: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए खास नियम लागू होगा. 9 अगस्त को रात 9 बजे तक पूरे शहर में महिलाएं बसों में फ्री में सफर कर पाएंगी. नगर निगम (Bhopal Nagar Nigam) ने बहनों को सिटी बसों में फ्री में घूमने का यह गिफ्ट दिया है. पहले कुल 25 रूट पर 368 सिटी बसें दौड़ती थी. इनमें से 250 से ज्यादा बसें पिछले एक साल में बंद हो गई. ऐसे में बाकी बची 80 बसों में शनिवार को महिलाएं सफर कर सकेंगी.
महापौर ने दी जानकारी
महापौर मालती राय ने इसको लेकर बताया कि हर साल रक्षाबंधन पर बहनों को भाई को राखी बांधने के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर जाना पड़ता है. बहनों को नगर निगम की तरफ से सौगात दी जाती है. इस बार भी यह सौगात दी गई है. बहनों से किराया नहीं लिया जाएगा.
इन रूटों पर दौड़ती थी बसें
पहले भोपाल सिटी में चलने वाली बसें पूरे शहर को कवर करती थी. इनमें बैरागढ़ के पास चिरायु हॉस्पिटल से लेकर अवधपुरी, न्यू मार्केट, अयोध्या बायपास, करोंद, एमपी नगर, मिसरोद, मंडीदीप, भोजपुर, होशंगाबाद रोड, कटारा हिल्स, बैरागढ़ चिचली, कोलार रोड, गांधीनगर, बंगरसिया, रायसेन रोड, लांबाखेड़ा, नारियलखेड़ा, भौंरी समेत 25 रूट शामिल थे. लेकिन, अभी कुल 8 रूटों पर ही बसें चल रही हैं. ऐसे में महिलाओं को इन्हीं रूटों पर मुफ्त में सफर करने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें :- शादीशुदा बहन ने भाई की बचाई जान, जीवित लिवर कर दिया दान
भोपाल बस सेवा : एक नजर में
भोपाल में जब सभी बसें दौड़ती थीं, तब एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग सफर करते थे. इनमें 40% तक, यानी करीब 60 हजार महिला यात्री शामिल थीं. वर्तमान में यात्रियों की संख्या करीब 50 हजार है. इनमें से आधी महिला यात्री हैं. किराए के रूप में उन्हें न्यूनतम 7 और अधिकतम 42 रुपये लगते हैं. लेकिन, रक्षाबंधन के दिन ये किराया रात 9 बजे तक माफ रहेगा.
ये भी पढ़ें :- Raksha Bandhan 2025: विश्व का सबसे बड़ा रक्षाबंधन महोत्सव... यहां बहन बांधती हैं 'विश्वास' का धागा