
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में हाल ही में हुए हत्याकांड ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. इस दिल दहला देने वाली घटना में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या ने राष्ट्रीय स्तर पर शोक और आक्रोश फैला दिया है. हर कोना शोक में डूबा है और लोग सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. लेकिन इस संवेदनशील माहौल में कुछ असंवेदनशील और उकसावे भरी टिप्पणियां समाज को बांटने की कोशिश कर रही हैं. जबलपुर के मोहम्मद ओसाफ खान द्वारा सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी से लोगों की भावनाएं आहत हुई. उसके बाद जबलपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम मोहम्मद ओसाफ (27) खान है, जो बसीर खान का पुत्र और न्यू आनंद नगर का निवासी है.
क्या कमेंट किया था?
मोहम्मद ओसाफ खान ने आतंकी हमले की फोटो के कमेंट में लिखा था कि "जो औरत लाश के पास खड़े होकर रो रही है, उसकी जांच होनी चाहिए. हो सकता है, उसने ही शूटर को हायर किया हो और मौका मिलते ही अपने पति को मरवा दिया हो." जैसे ही यह मामला प्रकाश में आया, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस का क्या कहना है?
हनुमानताल थाने के टीआई ने बताया कि मोहम्मद ओसाफ खान पर आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ या अमर्यादित टिप्पणी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह मामला एक चेतावनी है कि सोशल मीडिया की स्वतंत्रता के साथ जिम्मेदारी भी जुड़ी है और कोई भी व्यक्ति यदि देश की एकता या सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसे कानून का सामना करना पड़ेगा.
National Panchayati Raj Day 2025: पंचायती राज क्या है? PM मोदी आज इन्हें प्रदान करेंगे पुरस्कार
कौन है मोहम्मद ओसाफ खान?
मोहम्मद ओसाफ खान ने जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से 3 माह का नेत्र सहायक का सर्टिफिकेट कोर्स किया है. इस व्यक्ति ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में इस तरह लिखा है जैसे वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर की डिग्री हासिल किए हो. पहले पुलिस भी इस बात की जांच करती रही कि कहीं यह नेत्र विशेषज्ञ तो नहीं है. इतना ही नहीं यह फेसबुक में जो फोटो अपलोड की है उसमें जबलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज का आइडेंटी कार्ड भी लगाया है.
यह भी पढ़ें : Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में 5 आतंकियों की पहचान, यहां से है दहशतगर्दों का कनेक्शन, जानिए कौन हैं कायर
यह भी पढ़ें : RCB vs RR: बेंगलुरु vs राजस्थान, चिन्नास्वामी में किसका जमेगा रंग, कौन किस पर भारी, जानिए आंकड़े