विज्ञापन

RCB vs RR: बेंगलुरु vs राजस्थान, चिन्नास्वामी में किसका जमेगा रंग, कौन किस पर भारी, जानिए आंकड़े

Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स (RR) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना करेगी. आइए जानते हैं इस मैच से जुड़े अहम आंकड़े.

RCB vs RR: बेंगलुरु vs राजस्थान, चिन्नास्वामी में किसका जमेगा रंग, कौन किस पर भारी, जानिए आंकड़े
RCB vs RR, IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) vs राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) कौन किस पर भारी?

IPL 2025, Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 (IPL) के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होगा. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछला मैच सात विकेट से जीता था. उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर तीनों मैच गंवाए हैं और वे अपने घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड सुधारने के लिए उत्सुक होंगे. दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स (RR) आठ मैचों में दो जीत और छह हार के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. यह एक करीबी मुकाबला हो सकता है.

कहां खेला जाएगा RCB और RR का मैच? (RCB vs RR Match Time)

24 अप्रैल, गुरुवार को RCB vs RR का मैच  बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और इसे लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट पर देखा जा सकेगा. मैच शाम 7.30 बजे शाम से खेला जाएगा जबकि टॉस 7 बजे के आसपास होगा. लाइव मैच (IPL Live Match) जियो हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं.

RCB vs PBKS: बेंगलुरु vs पंजाब, रॉयल या किंग्स कौन मारेगा बाजी, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े

बेंगलुरु की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (RCB vs RR M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru Pitch Report)

यहां की सतह संतुलित होगी और तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए अच्छी मदद होगी. दोनों टीमें इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी. पिच की बात की जाए तो यहां पर सपाट विकेट देखने को मिलता है लेकिन इस बार यहां पर पिच में थोड़ा धीमापन दिखाई दे रहा है. ऐसे में यहां पर RCB के बल्‍लेबाज़ों को मुश्किल का सामना करना पड़ा है. शुरुआत में गेंद यहां पर अधिक हवा में तैरती है, जिससे बल्‍लेबाज़ों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इन आंकड़ों पर रहेंगी निगाहें (RCB vs RR Key Stats)

  • 50: शिमरोन हेटमायर आईपीएल में आरआर के लिए 50 मैचों से 1 मैच दूर हैं
  • 50: तुषार देशपांडे आईपीएल में 50 विकेट से 2 विकेट दूर हैं
  • 50: वनिन्दु हसरंगा आईपीएल में 50 विकेट से 6 विकेट दूर हैं
  • 50: रियान पराग टी20 में 50 विकेट से 5 विकेट दूर हैं
  • 50: जोफ्रा आर्चर टी20 में भारत में 50 विकेट से 1 विकेट दूर हैं
  • 100: शिमरोन हेटमायर आईपीएल में 100 छक्कों से 9 छक्कों से दूर हैं
  • 200: महेश दीक्षाना टी20 में 200 विकेट से 1 विकेट दूर हैं
  • 200: संदीप शर्मा टी20 में भारत में 200 विकेट से 4 विकेट दूर हैं
  • 1000: शिमरोन हेटमायर आरआर के लिए 1000 रन से 98 रन दूर हैं आईपीएल में
  • 1500: शिमरॉन हेटमायर आईपीएल में 1500 रन से 81 रन दूर हैं
  • 1500: रियान पराग आईपीएल में 1500 रन से 115 रन दूर हैं
  • 2000: यशस्वी जायसवाल आईपीएल में 2000 रन से 86 रन दूर हैं
  • 3000: रियान पराग टी20 में 3000 रन से 66 रन दूर हैं
  • 3000: यशस्वी जायसवाल टी20 में बतौर ओपनर 3000 रन से 18 रन दूर हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (RCB vs RR Weather Report)

बेंगलुरु में आरसीबी vs आरआर मैच में बारिश के कारण बाधा पड़ने की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहने का अनुमान है.

RR vs LSG : राजस्थान vs लखनऊ की टक्कर, पूरन या पंत किसका दिखेगा रंग, इस मैच से जुड़े सभी आंकड़े हैं यहां

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) हेड टू हेड के आंकड़े (RCB vs RR Head To Head)

जहां तक आरसीबी बनाम आरआर के आमने-सामने के रिकॉर्ड की बात है, तो दोनों टीमें आईपीएल में 33 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें राजस्थान ने 14 बार जीत दर्ज की है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 मौकों पर विजयी हुई है और तीन मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं. इन दोनों टीमों के बीच हमेशा ही नज़दीकी मुक़ाबला देखने को मिलता है. हालांकि बेंगलुरू में हुए मुक़ाबलों में RR का पलड़ा भारी है, जिसमें RR ने चार जबकि RCB ने तीन मुक़ाबले जीते हैं, जबकि दो का कोई परिणाम नहीं आया है. पिछली बार इसी सीज़न में जब दोनों टीमें जयपुर के मैदान में भिड़ी थी तो उन्हें RCB ने नौ विकेट के बड़े अंतर से हराया था. RR का लक्ष्य उस हार का बदला लेने पर होगा, वहीं RCB इस सीज़न अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच जीतने का प्रयास करेगी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (RCB vs RR Key Players)

सैमसन की अनुपस्थिति में रॉयल्स के कप्तान रियान पराग इस सीजन में आठ मैचों में 212 रन बनाकर टीम के दूसरे शीर्ष स्कोरर हैं. उन्होंने इस अभियान में दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत में आरसीबी के खिलाफ 30 रन बनाए थे और पिछले दिनों रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ अर्धशतक भी जड़ा था. हालांकि, सभी की निगाहें प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पर होंगी. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पिछले मैच में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे, जब वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए थे और उन्होंने 20 गेंदों पर 34 रन बनाकर क्रिकेट की दुनिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. सैमसन के चोटिल होने के कारण, इस युवा खिलाड़ी को एलएसजी के खिलाफ अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को जारी रखने का मौका मिल सकता है.

विराट कोहली इस सीज़न अच्छे फ़ॉर्म में हैं और उन्होंने आठ पारियों में चार अर्धशतक लगाए हैं. हालांकि RR के तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा उन पर लगाम लगाने की क्षमता रखते हैं क्योंकि उन्होंने इस विश्व स्तरीय बल्लेबाज़ को IPL में सर्वाधिक सात बार आउट किया है.

गेंदबाजी के मामले में, स्पिनर वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना और मध्यम तेज गेंदबाज संदीप शर्मा जोफ्रा आर्चर का साथ देंगे. हसरंगा इस सीजन में RR के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने नौ विकेट लिए हैं. महेश थीक्षाना और संदीप शर्मा ने क्रमशः सात और छह विकेट लिए हैं. इस बीच, RCB को लियाम लिविंगस्टोन, विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार और जोश हेज़लवुड जैसे खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.

जोश हेजलवुड लगभग हर खेल में अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं, क्योंकि वह परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल रहे हैं और आरसीबी के लिए महत्वपूर्ण विकेट चटका रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2025 में आठ मैचों में 20.17 की औसत और 14.42 की स्ट्राइक रेट से 12 विकेट लिए हैं. पावरप्ले और डेथ ओवरों में उनका स्पैल आरसीबी की संभावनाओं के लिए महत्वपूर्ण होगा.

भुवनेश्वर कुमार IPL के दिग्गज बॉलर हैं और तेज़ गेंदबाज़ों में उनके नाम सर्वाधिक 189 IPL विकेट हैं. हालांकि यशस्वी जायसवाल जैसा युवा सलामी बल्लेबाज़ उनको हमेशा परेशान करता है. भुवनेश्वर आठ पारियों में जायसवाल को कभी नहीं आउट कर पाए हैं.

PBKS vs RCB : बेंगलुरु vs पंजाब किंग्स, इन प्लेयर्स पर रहेंगी नजर, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

RCB पिछला मैच पंजाब किंग्‍स के ख़‍िलाफ़ उनके घर में जीतकर आ रही है. यह घर के बाहर इस सीज़न उनकी लगातार पांचवीं जीत थी. हालांकि चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में टीम ने इस सीज़न तीनों मैच गंवाए हैं और उनके लिए यहां पर पहली जीत दर्ज करना चुनौती होगी. वहीं दूसरी ओर RR की हालत इस सीज़न ख़राब चल रही है. RR आठ में से केवल दो ही मैच जीत पाई है और अभी तालिका में आठवें स्‍थान पर है. उनके लिए मुसीबत और बढ़ गई है कि उनके कप्‍तान सैमसन इस मैच से बाहर हो गए हैं. वह अपने होमबेस जयपुर में ही रहेंगे और मेडिकल स्‍टाफ़ की देखरेख में रहेंगे.

RCB और RR संभावित प्लेइंग XI (RCB vs RR Playing XI)

RCB संभावित XII:

फ़िल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफ़र्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेज़लवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।

RR संभावित XII:

यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ़्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय

यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close