
IPL 2025, Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 (IPL) के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होगा. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछला मैच सात विकेट से जीता था. उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर तीनों मैच गंवाए हैं और वे अपने घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड सुधारने के लिए उत्सुक होंगे. दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स (RR) आठ मैचों में दो जीत और छह हार के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. यह एक करीबी मुकाबला हो सकता है.
Emotions in the audio 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 23, 2025
Happy birthday, Sachin Ramesh Tendulkar 🐐 pic.twitter.com/9QRRMVOiGd
कहां खेला जाएगा RCB और RR का मैच? (RCB vs RR Match Time)
24 अप्रैल, गुरुवार को RCB vs RR का मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और इसे लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट पर देखा जा सकेगा. मैच शाम 7.30 बजे शाम से खेला जाएगा जबकि टॉस 7 बजे के आसपास होगा. लाइव मैच (IPL Live Match) जियो हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं.
𝐌𝐚𝐥𝐨𝐥𝐚𝐧 𝐑𝐚𝐧𝐠𝐚𝐫𝐚𝐣𝐚𝐧: 𝐓𝐡𝐞 𝐛𝐞𝐡𝐢𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐜𝐞𝐧𝐞𝐬 𝐚𝐥𝐥-𝐫𝐨𝐮𝐧𝐝𝐞𝐫
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 23, 2025
“𝘛𝘢𝘭𝘦𝘯𝘵 𝘐𝘋 𝘪𝘴 𝘯𝘰𝘵 𝘫𝘶𝘴𝘵 𝘢𝘣𝘰𝘶𝘵 𝘧𝘪𝘯𝘥𝘪𝘯𝘨 𝘢𝘯 𝘶𝘯𝘤𝘶𝘵 𝘨𝘦𝘮, 𝘪𝘵'𝘴 𝘢𝘭𝘴𝘰 𝘢𝘣𝘰𝘶𝘵 𝘧𝘪𝘯𝘥𝘪𝘯𝘨 𝘱𝘭𝘢𝘺𝘦𝘳𝘴 𝘸𝘩𝘰 𝘤𝘢𝘯 𝘧𝘶𝘭𝘧𝘪𝘭… pic.twitter.com/IzVrj8iKmh
बेंगलुरु की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (RCB vs RR M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru Pitch Report)
यहां की सतह संतुलित होगी और तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए अच्छी मदद होगी. दोनों टीमें इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी. पिच की बात की जाए तो यहां पर सपाट विकेट देखने को मिलता है लेकिन इस बार यहां पर पिच में थोड़ा धीमापन दिखाई दे रहा है. ऐसे में यहां पर RCB के बल्लेबाज़ों को मुश्किल का सामना करना पड़ा है. शुरुआत में गेंद यहां पर अधिक हवा में तैरती है, जिससे बल्लेबाज़ों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इन आंकड़ों पर रहेंगी निगाहें (RCB vs RR Key Stats)
- 50: शिमरोन हेटमायर आईपीएल में आरआर के लिए 50 मैचों से 1 मैच दूर हैं
- 50: तुषार देशपांडे आईपीएल में 50 विकेट से 2 विकेट दूर हैं
- 50: वनिन्दु हसरंगा आईपीएल में 50 विकेट से 6 विकेट दूर हैं
- 50: रियान पराग टी20 में 50 विकेट से 5 विकेट दूर हैं
- 50: जोफ्रा आर्चर टी20 में भारत में 50 विकेट से 1 विकेट दूर हैं
- 100: शिमरोन हेटमायर आईपीएल में 100 छक्कों से 9 छक्कों से दूर हैं
- 200: महेश दीक्षाना टी20 में 200 विकेट से 1 विकेट दूर हैं
- 200: संदीप शर्मा टी20 में भारत में 200 विकेट से 4 विकेट दूर हैं
- 1000: शिमरोन हेटमायर आरआर के लिए 1000 रन से 98 रन दूर हैं आईपीएल में
- 1500: शिमरॉन हेटमायर आईपीएल में 1500 रन से 81 रन दूर हैं
- 1500: रियान पराग आईपीएल में 1500 रन से 115 रन दूर हैं
- 2000: यशस्वी जायसवाल आईपीएल में 2000 रन से 86 रन दूर हैं
- 3000: रियान पराग टी20 में 3000 रन से 66 रन दूर हैं
- 3000: यशस्वी जायसवाल टी20 में बतौर ओपनर 3000 रन से 18 रन दूर हैं
"𝙄 𝙝𝙖𝙫𝙚 𝙗𝙚𝙚𝙣 𝙩𝙤 𝙢𝙖𝙣𝙮 𝙢𝙖𝙩𝙘𝙝𝙚𝙨 𝙗𝙚𝙛𝙤𝙧𝙚, 𝙗𝙪𝙩 𝙤𝙣𝙚 𝙬𝙞𝙩𝙝 𝙮𝙤𝙪𝙧 𝙛𝙪𝙧𝙧𝙮 𝙗𝙪𝙙𝙙𝙮 𝙞𝙨 𝙥𝙧𝙤𝙗𝙖𝙗𝙡𝙮 𝙩𝙝𝙚 𝙗𝙚𝙨𝙩 𝙩𝙞𝙢𝙚." 🗣️
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 23, 2025
🎥 Hear our fans at Dog Out, a special dedicated stand for the 12th Man Army to enjoy the match with their… pic.twitter.com/WHM33MqkRx
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (RCB vs RR Weather Report)
बेंगलुरु में आरसीबी vs आरआर मैच में बारिश के कारण बाधा पड़ने की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहने का अनुमान है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) हेड टू हेड के आंकड़े (RCB vs RR Head To Head)
जहां तक आरसीबी बनाम आरआर के आमने-सामने के रिकॉर्ड की बात है, तो दोनों टीमें आईपीएल में 33 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें राजस्थान ने 14 बार जीत दर्ज की है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 मौकों पर विजयी हुई है और तीन मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं. इन दोनों टीमों के बीच हमेशा ही नज़दीकी मुक़ाबला देखने को मिलता है. हालांकि बेंगलुरू में हुए मुक़ाबलों में RR का पलड़ा भारी है, जिसमें RR ने चार जबकि RCB ने तीन मुक़ाबले जीते हैं, जबकि दो का कोई परिणाम नहीं आया है. पिछली बार इसी सीज़न में जब दोनों टीमें जयपुर के मैदान में भिड़ी थी तो उन्हें RCB ने नौ विकेट के बड़े अंतर से हराया था. RR का लक्ष्य उस हार का बदला लेने पर होगा, वहीं RCB इस सीज़न अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच जीतने का प्रयास करेगी.
Something Royal about this 💗 pic.twitter.com/zVQBIUJ8iq
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 23, 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (RCB vs RR Key Players)
सैमसन की अनुपस्थिति में रॉयल्स के कप्तान रियान पराग इस सीजन में आठ मैचों में 212 रन बनाकर टीम के दूसरे शीर्ष स्कोरर हैं. उन्होंने इस अभियान में दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत में आरसीबी के खिलाफ 30 रन बनाए थे और पिछले दिनों रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ अर्धशतक भी जड़ा था. हालांकि, सभी की निगाहें प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पर होंगी. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पिछले मैच में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे, जब वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए थे और उन्होंने 20 गेंदों पर 34 रन बनाकर क्रिकेट की दुनिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. सैमसन के चोटिल होने के कारण, इस युवा खिलाड़ी को एलएसजी के खिलाफ अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को जारी रखने का मौका मिल सकता है.
R-eal se bhi C-lear with b-oAt Avante@RockWithboAt pic.twitter.com/STaeE5qQKV
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 23, 2025
गेंदबाजी के मामले में, स्पिनर वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना और मध्यम तेज गेंदबाज संदीप शर्मा जोफ्रा आर्चर का साथ देंगे. हसरंगा इस सीजन में RR के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने नौ विकेट लिए हैं. महेश थीक्षाना और संदीप शर्मा ने क्रमशः सात और छह विकेट लिए हैं. इस बीच, RCB को लियाम लिविंगस्टोन, विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार और जोश हेज़लवुड जैसे खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.
भुवनेश्वर कुमार IPL के दिग्गज बॉलर हैं और तेज़ गेंदबाज़ों में उनके नाम सर्वाधिक 189 IPL विकेट हैं. हालांकि यशस्वी जायसवाल जैसा युवा सलामी बल्लेबाज़ उनको हमेशा परेशान करता है. भुवनेश्वर आठ पारियों में जायसवाल को कभी नहीं आउट कर पाए हैं.
PBKS vs RCB : बेंगलुरु vs पंजाब किंग्स, इन प्लेयर्स पर रहेंगी नजर, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
They understood the assignment. 🎯🔥👌 pic.twitter.com/XIluRvzOzz
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 23, 2025
RCB पिछला मैच पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ उनके घर में जीतकर आ रही है. यह घर के बाहर इस सीज़न उनकी लगातार पांचवीं जीत थी. हालांकि चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम ने इस सीज़न तीनों मैच गंवाए हैं और उनके लिए यहां पर पहली जीत दर्ज करना चुनौती होगी. वहीं दूसरी ओर RR की हालत इस सीज़न ख़राब चल रही है. RR आठ में से केवल दो ही मैच जीत पाई है और अभी तालिका में आठवें स्थान पर है. उनके लिए मुसीबत और बढ़ गई है कि उनके कप्तान सैमसन इस मैच से बाहर हो गए हैं. वह अपने होमबेस जयपुर में ही रहेंगे और मेडिकल स्टाफ़ की देखरेख में रहेंगे.
RCB और RR संभावित प्लेइंग XI (RCB vs RR Playing XI)
RCB संभावित XII:
फ़िल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफ़र्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेज़लवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
RR संभावित XII:
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ़्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय
यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान