विज्ञापन

MP में इतने नर्सिंग कॉलेजों को मिली मान्यता, यहां देखें पूरी लिस्ट

MP Nursing Colleges Recognition: मध्य प्रदेश के कुल 666 कॉलेजों में से केवल 294 को मान्यता दी गई है. यह मान्यता सिर्फ उन्हीं कॉलेजों को दी गई है, जो जांच में सूटेबल पाया गया है. 

MP में इतने नर्सिंग कॉलेजों को मिली मान्यता, यहां देखें पूरी लिस्ट

MP Nursing Colleges Recognition: मध्य प्रदेश के 294 कॉलेजों को नर्सिंग की मान्यता दी गई है. शनिवार को मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने 294 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता की लिस्ट जारी की है. जारी लिस्ट के अनुसार, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) के 138 कॉलेज और B.Sc. के 156 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता दी गई है. इन कॉलेजों में सीटों की संख्या 14680 है.

इतने कॉलेजों को मिली नर्सिंग की मान्यता

दरअसल, मध्य प्रदेश के कुल 666 कॉलेजों में से केवल 294 को मान्यता दी गई है. यह मान्यता सिर्फ उन्हीं कॉलेजों को दी गई है, जिन्हें  CBI की दोनों जांच और उच्च न्यायालय की ओर से गठित समिति ने सूटेबल पाया है. 

भोपाल के 29 कॉलेजों को मिली मान्यता 

जिन 294 ननर्सिंग कॉलेजों को मान्यता प्राप्त हुई है उनमें भोपाल के 29 कॉलेज शामिल किए गए हैं. इनमें प्रमुख कॉलेजों के रूप में आरकेडीएफ,जय नारायण कॉलेज, राजीव गांधी कॉलेज, पीपुल्स कॉलेज, वीएनएस और टीआईटी जैसे कॉलेज शामिल हैं. 

इतने साल की है कोर्स

बता दें कि जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) एक डिप्लोमा कोर्स है. यह कोर्स तीन साल का होता है, जिसमें छह महीने की इंटर्नशिप शामिल होती है. वहीं बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (Bsc नर्सिंग) एक स्नातक स्तर का कोर्स है. यह कोर्स 4 साल का होता है.

ये भी पढ़े: MPESB Teacher: MP के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, टीचर्स के इतने पदों पर निकली भर्ती , जानें कब से करें आवेदन?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close