विज्ञापन

MP में असदुद्दीन ओवैसी को लगा बड़ा झटका, खरगोन की पार्षद अरूणा ने AIMIM से दिया इस्तीफा

Asaduddin Owaisi news: खरगोन नगर पालिका परिषद में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की एक मात्र हिन्दू महिला पार्षद अरुणा उपाध्याय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

MP में असदुद्दीन ओवैसी को लगा बड़ा झटका, खरगोन की पार्षद अरूणा ने AIMIM से दिया इस्तीफा

Asaduddin Owaisi MIMIM in MP: पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को निजी कारणों का हवाला देकर पत्र लिखकर अरुणा उपाध्याय (Aruna Upadhyay) ने इस्तीफा दिया है. वर्ष 2022 के निकाय चुनाव में खरगोन के वार्ड नम्बर 2 से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से चुनाव जीतकर हिन्दू महिला अरुणा उपाध्याय पूरे प्रदेश में सुर्खियों में आ गई थी. मुस्लिम बाहुल्य वार्ड नंबर 2 से ओवैसी की पार्टी से हिन्दू महिला का चुनाव जीतना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था.

राष्ट्रीय कार्यालय को भेजा पत्र

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की कोर कमेटी और सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. अरुणा उपाध्याय ने किसी ओर पार्टी में जाने से भी इनकार किया है. मीडिया से चर्चा में पार्षद अरुणा उपाध्याय ने कहा कि धर्म परिवर्तन कराने के आरोप लगने और लगातार प्रताड़ित होने से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है. अरुणा उपाध्याय ने अपने पति सहित लोगों की ओर से मुस्लिम धर्म परिवर्तन कराने के आरोपों के चलते इस्तीफा देने का कारण बताया है. हालांकि, अरुणा उपाध्याय का कहना है कि पार्षद पद पर स्वतंत्र रूप से कार्य करती रहेंगी.

अपने पत्र में अरुणा ने ये लिखा

गौतलब है पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद के कारण पार्षद अरुणा उपाध्याय परेशान चल रहीं थीं. उनके इस तरह पार्टी की सदस्यता छोड़ने से फिर चर्चा है. पत्र में अरुणा ने लिखा कि “मैं अरुणा उपाध्याय वार्ड क्रमांक-2 पार्षद नगर पालिका खरगोन के पद पर हूं. आपकी पार्टी एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव लड़ी थी और जीती थी. मैं अपने निजी कारणों से कोर कमेटी और पार्टी सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रही हूं. हालांकि, मैं अपने पार्षद पद पर स्वतंत्र रूप से दायित्व निभाते रहूंगी. अतः माननीय से अनुरोध है कि मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें.

यह भी पढ़ें- 18 दिन, 310 से ज़्यादा बार पृथ्वी के लगाए चक्कर, लगभग 1.3 करोड़ किमी की तय की दूरी, फिर ऐसे सुरक्षित लौटे कैप्टन शुभांशु

एमपी में एआईएमआईएम के थे चार पार्षद

दरअसल, 2022 के निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से प्रदेश में 4 पार्षद जीते थे. इनमें खरगोन की हिन्दू महिला अरुणा उपाध्याय सहित तीन पार्षद भी शामिल थीं. वे AIMIM से प्रदेश की पहली हिंदू पार्षद बनकर चर्चा में रहीं. वार्ड 2 से अरुणा के सामने भाजपा प्रत्याशी सुनीता गांगले और कांग्रेस की शिल्पा सोनी मैदान में थीं. उन्होंने 643 वोट हासिल किए थे. भाजपा प्रत्याशी सुनीता को 612, कांग्रेस की शिल्पा को 498 मत मिले थे. अरुणा 31 वोट से जीती थी. खरगोन के वार्ड -2 में निकाय चुनाव के दौरान कुल 2915 मतदाता थे. वार्ड में 70% मुस्लिम आबादी होने के बावजूद उन्होंने जीत हासिल की थी. 

ये भी पढ़ें- नदी में मछली पकड़ने गया था युवक, मछली ही लड़के को खींच कर ले गई, बाहर बैठे देखते रहे दो दोस्त

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close