
Jabalpur Dumna Airport: जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर मंगलवार को पहुंचे एक यात्री के बैग से कारतूस मिला तो हड़कंप मच गया. वह इंडिगो विमान (Indigo Flight) से जबलपुर से बेंगलुरु जा रहा था. यात्री की पहचान शहडोल के रहने वाले अतीक अहमद के रूप में हुई. आनन-फानन विमान तल की सुरक्षा में तैनात जवानों ने युवक को यात्रियों की कतार से दूर किया और पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची खमरिया थाना पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के निवासी अतीक का बैग जांच के लिए एक्स-रे मशीन से गुजारा गया तो बैग में कुछ संदिग्ध सामान होना पाया गया. बैग खुलवा कर जब देखा तो उसमें दो कारतूस मिले.
इस पर अतीक अहमद को डुमना विमानतल पर रोक लिया गया, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने थाना खमरिया पुलिस को सूचना दी. खमरिया पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
300 करोड़ से बनी एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल 10 महीने में गिरी
लगभग 6 महीने पहले रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ था. एयरपोर्ट की दीवार का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरीके से गिर गया. पिछली बारिश में भी एयरपोर्ट की दीवार टूटी थी. वहीं दूसरी तरफ, गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह के मकान में पानी भर गया. विधायक ने कहा कि रीवा शहर को तालाब में कन्वर्ट कर दिया गया है. जब तक नदी गहरी नहीं होगी, तब तक शहर की बाढ़ की समस्या दूर नहीं होगी.