
Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के मंदसौर के कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में एक शिकायतकर्ता केले के पत्ते पहनकर पहुंच गया. इस तरह एक शख्स के पहुंचने पर अधिकारी लोग देखते रहे गए. शिकायतकर्ता पन्नालाल सेन का अनोखा प्रदर्शन शहर में चर्चा का विषय बन गया. जनसुनवाई में शिकायतकर्ता ने मांग की कि सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जाए. वह दलोदा तहसील के लाला खेड़ा गांव का रहने वाला है.
पन्नालाल सेन का आरोप है कि उन्होंने गांव की सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ साल भर पहले शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आज तक न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही प्रशासन ने गंभीरता दिखाई. पीड़ित पन्नालाल ने बताया कि जिस जमीन पर निजी धर्मशाला का निर्माण हो चुका है, वह सार्वजनिक संपत्ति है और उसका उपयोग गांव हित के लिए होना चाहिए.
लोग दे रहे प्रतिक्रिया
वीडियो के वायरल होने पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग पन्ना लाल की तारीफ कर रहे हैं कि एक ओर जहां कई लोग सरकारी जमीन हड़पने में लगे हैं, वहीं पन्नालाल जैसे नागरिक सरकार को लाभ दिलाने के लिए खुद सरकार से लड़ाई लड़ रहे हैं. उधर कुछ लोग इसे सुर्खियों में आने के लिए की गई नौटंकी करार दे रहे है. इधर अधिकारी कह रहे हैं कि मामले में पहले ही कार्रवाई हो चुकी है.
जब कोई अधिकारी नहीं सुनता तो...
पन्नालाल का यह कहना है, जब कोई नहीं सुनता तो मजबूरी में ऐसा रास्ता अपनाना पड़ता है. उनकी व्यथा और संघर्ष को साफ दर्शाता है. उनके विरोध-प्रदर्शन ने न केवल अधिकारियों का ध्यान खींचा, बल्कि वहां मौजूद हर व्यक्ति को सोचने पर मजबूर कर दिया.
इस मामले मे ज़ब एसडीएम शिव लाल शाक्य से बात की तो उन्होंने बताया कि इस मामले में सरकारी ऑर्डर हो चुके हैं. वो शासन के अधीन ही है। मामला पहले से चल रहा था.
ये भी पढ़ें- जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचे यात्री के बैग से मिली ये चीज, शख्स को फ्लाइट लेने से रोका और पुलिस को सौंपा