विज्ञापन

Fertilizer Crisis: अन्नदाता परेशान! बारिश थमते ही खाद के लिए घमासान, सुबह 5 बजे से ही लंबी कतार

Fertilizer Crisis: सागर जिले में खाद लेने के लिए किसान तड़के सुबह 5 बजे से ही लाइन में लग गए थे, लेकिन पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध न होने की वजह से उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा. कई किसानों को तो निराश होकर खाली हाथ लौटना पड़ा. इसी दौरान अचानक तेज बारिश भी शुरू हो गई, लेकिन भीगने के बावजूद किसान लाइन में डटे रहे.

Fertilizer Crisis: अन्नदाता परेशान! बारिश थमते ही खाद के लिए घमासान, सुबह 5 बजे से ही लंबी कतार
Fertilizer Crisis: खाद के लिए किसान परेशान

Fertilizer Crisis: बरसात थमते ही खेतों की जुताई-बुवाई में जुटे किसानों को अब खाद की चिंता सताने लगी है. मध्य प्रदेश के सागर में खाद की कमी के चलते किसान बेहद परेशान नजर आ रहे हैं. स्थानीय सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध न होने से किसानों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. इसी बीच जब मकरोनिया स्थित खाद गोदाम में खाद आने की खबर फैली तो सुबह से ही सैकड़ों किसान वहां पहुंच गए. खाद वितरण केंद्र पर न तो छावं की व्यवस्था थी, न बैठने और पीने के पानी की. किसान बारिश में भीगते हुए घंटों लाइन में लगे रहे. कुछ किसानों ने बताया कि वे सुबह से खड़े हैं, लेकिन अब तक यह नहीं पता कि उनका नंबर कब आएगा.

सुबह 5 बजे से ही लाइन में लगे किसान

खाद लेने के लिए किसान तड़के सुबह 5 बजे से ही लाइन में लग गए थे, लेकिन पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध न होने की वजह से उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा. कई किसानों को तो निराश होकर खाली हाथ लौटना पड़ा. इसी दौरान अचानक तेज बारिश भी शुरू हो गई, लेकिन भीगने के बावजूद किसान लाइन में डटे रहे.

पुलिस बल ने संभाला मोर्चा

भीड़ को देखकर स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए मकरोनिया सीएसपी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और खाद वितरण व्यवस्था को सुचारू कराया.

जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

खाद वितरण की अव्यवस्था और किसानों की परेशानी को लेकर जब मीडिया ने संबंधित अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, तो वे कैमरे से बचते नजर आए. किसानों की मांग है कि खाद वितरण केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था की जाए और समय पर खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें फसल की तैयारी में कोई परेशानी न हो.

यह भी पढ़ें : Fertilizer crisis: "विपक्ष के सवालों से भाग रही है BJP", नेता प्रतिपक्ष ने किसानों को लेकर उठाए ये सवाल

यह भी पढ़ें : Fertilizer Crisis: कृषि मंत्री ने कहा-किसान परेशान न हों, MP में मौजूद है पर्याप्त खाद स्टॉक, ऐसे हैं आंकड़े

यह भी पढ़ें : MP Politics: आगरा-मुंबई NH का घाट बनते ही बर्बाद हो गया; PCC चीफ जीतू पटवारी ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav Dubai Visit: अब स्पेन की बारी... 'सफल रही दुबई यात्रा'; CM ने तीसरे दिन इनसे की मुलाकात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close