
Niwari Road Accident : मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में रविवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया. मुड़ारा ब्रिज के पास लोडिंग टैक्सी और ट्रैक्टर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में टैक्सी चालक बुरी तरह से वाहन में फंस गया. स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला और उपचार के लिये अस्पताल भेजा.
निवाड़ी के मुड़ारा ब्रिज पर ट्रैक्टर और लोडिंग टैक्सी में भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में मऊरानीपुर निवासी 50 वर्षीय चालक सोहराबुद्दीन खान बुरी तरह टैक्सी के अंदर फंस गया. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया. चालक के दोनों पैर बुरी तरह फंस गए. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। बड़ी मुश्किलों के बाद चालक को बाहर निकाला जा सका.
चालक के दोनों पैरों में गंभीर फ्रैक्चर
इसी बीच किसी ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी. एंबुलेंस पायलट बृजेंद्र अहिरवार और ईएमटी संजीव कारपेंटर मौके पर पहुंचे. दोनों ने त्वरित रेस्क्यू करते हुए घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी पहुंचाया. यहां डॉक्टर ने बताया कि घायल का प्राथमिक उपचार किया जा रहा. चालक के दोनों पैरों में गंभीर फ्रैक्चर है.
दोनों वाहनों की तेज रफ्तार हादसे की वजह बनी
हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया. हादसे की सूचना मिलते ही निवाड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल कराया. शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों वाहनों की तेज रफ्तार हादसे की वजह बनी.
ये भी पढ़ें- एमपी के तालाबों में कब थमेगा मौतों का सिलसिला? 24 घंटे में डूबने से चार बच्चों की गई जान
स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग
स्थानीय लोगों के अनुसार, मुड़ारा ब्रिज पर अकसर तेज गति से वाहन दौड़ते हैं, जिससे हादसे होते रहते हैं. लोगों ने मांग की है कि इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाया जाए. यातायात पुलिस की तैनाती की जाए ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसे टाले जा सकें.
ये भी पढ़ें- Road Accident : बस ने मारी बाइक सवार लोगों को टक्कर, 45 मिनट तक तड़पते रहे घायल; तीन ने तोड़ा दम