विज्ञापन

Road Accident : बस ने मारी बाइक सवार लोगों को टक्कर, 45 मिनट तक तड़पते रहे घायल; तीन ने तोड़ा दम

Rewa Road Accident : सड़क हादसे में घायल तीन लोग करीब 45 मिनट तक दर्द से कराहते रहे. लेकिन सेमरिया में इलाज नहीं मिला, जिससे इलाज न मिलने की वजह से उनकी मौत हो गई. ऐसा कहना परिजनों और ग्रामीणों का है.

Road Accident : बस ने मारी बाइक सवार लोगों को टक्कर, 45 मिनट तक तड़पते रहे घायल; तीन ने तोड़ा दम

Bus And Bike Collision In Semaria : मध्य प्रदेश के रीवा से सेमरिया जाने वाली बस एमपी 19 पी 0611 रोज की तरह अपने निर्धारित समय से चली थी, मौके पर मौजूद लोगों की माने तो बस की रफ्तार काफी तेज थी. जैसे ही बस हरदुआ के पास पहुंची, सामने से तेज रफ्तार बाइक आ रही थी, जिसमे तीन लोग सवार थे. बस और बाइक की आमने-सामने की जोरदार आवाज के साथ भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

घायलों को 45 मिनट तक कोई भी इलाज नहीं मिला

गांव पास में ही था. गांव वाले तत्काल ही वहां पर एकत्र हो गए. घायलों को सेमरिया ले जाने का इंतजाम किया गया. लेकिन सेमरिया अस्पताल में कोई भी डॉक्टर, कोई भी सुविधा उपलब्ध न होने की वजह से, घायलों को 45 मिनट तक कोई भी इलाज नहीं मिला, जिसके चलते दोनों घायलों की मौत हो गई. मरने वाले तीनों लोग सेमरिया के पास के ही धनवारिया गांव के बताए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Anurag kashyap Brahmin controversy : अनुराग के बयान से मचा बवाल, MP में ब्राह्मण समाज ने जताया विरोध; चस्पा किया पोस्टर

घटना के बाद से क्षेत्र में पसरा मातम

एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए. हमने एक्सीडेंट के समय हरदुआ गांव में मौजूद, घायलों को पुलिसकर्मी के साथ सेमरिया ले जाने वाले नरेंद्र प्रताप सिंह से एक्सीडेंट के बारे में जानने की कोशिश की, उनका कहना था, समय रहते अगर घायलों को इलाज मिल जाता तो, उनकी जान बचाई भी जा सकती थी. मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Digitization : अब महफूज रहेगी जिले की पहचान, 14 लाख पन्नों का डिजिटलीकरण, रिकॉर्ड रूम का कायाकल्प

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close