
Nitin Gadkari in MP: मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुरुवार दोपहर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल मंदिर (Mahakaal Temple) पहुंचकर बाबा के दर्शन किए और गर्भ गृह में जाकर पंचामृत अभिषेक किया. इस दौरान मंदिर समिति की ओर से गडकरी को प्रसाद व दुपट्टा भेंट किया गया.
📍उज्जैन, मध्य प्रदेश
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) April 10, 2025
जय महाकाल!🙏🏻🌼
उज्जैन के प्राचीन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की।#जय_महाकाल #JaiMahakal@KailashOnline @MPRakeshSingh @bjpanilfirojiya pic.twitter.com/vDykN90ONe
दरअसल, केंद्रीय मंत्री गडकरी गुरुवार को भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) के तहत बनाए गए बदनावर-उज्जैन फोरलेन (Badnawar-Ujjain Four Lane) का लोकार्पण करने धार जिला पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद गडकरी दोपहर तीन बजे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह और सांसद अनिल फिरोजिया के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे.
धार, मध्य प्रदेश में 5,800 करोड़ रुपए की लागत वाली 10 राष्ट्रीय राजमार्ग 🛣 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास।#PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/CjnXj0qRAN
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) April 10, 2025
20 मिनट तक किया पंचामृत पूजन
यहां सभी धोती सोला पहनकर गर्भ गृह में गए और करीब 20 मिनट तक बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन कर आशीर्वाद लिया. आशीष,संजय पुजारी और राजेश पुजारी ने मंत्रोच्चार कर पूजन करवाया. इस दौरान गडकरी ने मान्यतानुसार नंदी के कान में अपनी मनोकामना भी कही. तत्पश्चात नंदी हॉल में मंदिर प्रबंध समिति ने गडकरी का भगवान महाकाल का प्रसाद व दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया.
बाबा के दर्शन का मौका मिला
दर्शन के बाद मंत्री गडकरी ने कहा कि प्रदोष काल में बाबा महाकाल के दर्शन करने का मौका मिला यह मेरा परम सौभाग्य है. देश और समाज के लिए और अच्छा कार्य करने की प्रेरणा भगवान मुझे और सभी साथियों को दें. ऐसी कामना बाबा महाकाल से की है. उनका आशीर्वाद अच्छे कार्य करने की प्रेरणा देता है.
ये भी पढ़ें- महावीर जयंती पर सकल जैन समाज ने निकाला जुलूस, युवाओं ने खींचा चांदी का रथ
5,800 करोड़ रुपये की परियोजनाएं
नितिन गडकरी ने कहा कि एक साल के भीतर राज्य में तीन लाख करोड़ रुपये के बुनियादी संरचना विकास के काम पूरे कर लिए जाएंगे. उन्होंने धार जिले में मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में 5,800 करोड़ रुपये की लागत वाली 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.