Cyber Fraud: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सायबर अपराधियों ने ठगी का एक नया तरीका अपनाया है, जिससे आम लोग तेजी से जाल में फंस रहे हैं. भोपाल सायबर क्राइम शाखा ने इस नए फ्रॉड के बारे में चेतावनी जारी करते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है. पुलिस के अनुसार, हाल ही में कुछ लोगों ने शिकायत की है कि उनके मोबाइल से जुड़े व्हाट्सएप और बैंकिंग एप्स का एक्सेस अज्ञात लोगों के पास पहुंच गया. आइए जानते हैं कैसे होता है फ्रॉड?
ऐसे फंसता है शिकार
पुलिस ने कहा कि जांच में पता चला कि ठग *21*<मोबाइल नंबर>*# जैसे कोड का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये ठग फोन कॉल या मैसेज के माध्यम से लोगों को इस कोड को डायल करने के लिए कहते हैं.

Cyber Fraud: साइबर ठगी का नया तरीका
सायबर क्राइम भोपाल की एडवायजरी में कहा गया है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर *21*<मोबाइल नंबर># या इस प्रकार के किसी अन्य कोड को कभी भी डायल न करें. ऐसा करने से आपके मोबाइल का कॉल और मैसेज डेटा दूसरे व्यक्ति तक पहुंच सकता है. साथ ही अपने OTP और निजी जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखें और किसी के साथ साझा न करें, चाहे सामने वाला कितना भी विश्वसनीय क्यों न लगे.
ये है हेल्पलाइन नंबर
अगर किसी को शक है कि वे सायबर ठगी का शिकार हो गए हैं, तो उन्हें तुरंत अपने बैंक और पुलिस को सूचना देनी चाहिए. इसके अलावा किसी भी प्रकार के सायबर फ्रॉड की स्थिति में राष्ट्रीय सायबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या भोपाल सायबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 9479990636 पर तुरंत शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई है. पुलिस ने नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा है कि तकनीक का इस्तेमाल करते समय जागरूक रहना ही सायबर अपराध से बचाव का सबसे कारगर उपाय है.
यह भी पढ़ें : Kidnapping Case: रीवा में BJP नेता का फिल्मी स्टाइल में अपहरण; अश्लील वीडियो बनाकर मांगे गए एक करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें : Viral Video: मंदसौर में सांप की वजह से लगा जाम, उसके बाद लोगों ने क्या किया जानिए
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति मुर्मू ने राफेल में भरी उड़ान, अंबाला के आसमान में देश की 'सुप्रीम' कमांडर
यह भी पढ़ें : AUS vs IND 1st T20: कैनबरा में कौन दिखाएगा रंग; सूर्या और मार्श के धुरंधरों के बीच पहला टी-20 मुकाबला यहां