विज्ञापन

2 साल में कितना बदला मध्य प्रदेश: नक्सल मुक्त होने से विकास तक, NDTV से CM मोहन यादव ने बताईं ये उपलब्धियां

मध्य प्रदेश में CM Mohan Yadav की सरकार के दो साल पूरे होने पर NDTV से बातचीत में मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर बात की.

2 साल में कितना बदला मध्य प्रदेश: नक्सल मुक्त होने से विकास तक, NDTV से CM मोहन यादव ने बताईं ये उपलब्धियां
CM Mohan Yadav Interview With NDTV on MP Government Two Years
mpcg.ndtv

Mohan Yadav Sarkar Ke 2 Saal: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार को आज 13 दिसंबर 2025 को दो साल पूरे हो गए हैं. इससे दो दिन पहले, 11 दिसंबर 2025 को प्रदेश ने 35 वर्षों से चले आ रहे लाल आतंक को समाप्त कर नक्सल मुक्त मध्य प्रदेश बनने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.

एमपी में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने NDTV से खास बातचीत में मध्य प्रदेश सरकार की प्रमुख उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बात की.

CM Mohan Yadav Interview: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि बीते दो वर्षों में उनकी सरकार ने विकास और सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पूरे किए हैं, जिनमें ‘नदी जोड़ो अभियान', ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और लाडली बहना योजना जैसी प्रमुख पहल शामिल हैं. 

CM Mohan Yadav Interview With NDTV on MP Government Two Years

CM Mohan Yadav Interview With NDTV on MP Government Two Years   Photo Credit: mpcg.ndtv

सवाल: दो साल की मध्य प्रदेश सरकार की तीन सबसे बड़ी उपलब्धियां क्या हैं?

सीएम: मैं हर विभाग की ओर उतने ही प्रेम से देखता हूं. एक मुख्यमंत्री को अपने पूरे मंत्रिमंडल के प्रति सकारात्मक रहना चाहिए. लेकिन जब नक्सलवादी घटनाओं और आतंक को याद करता हूं तो मन व्यथित हो जाता है. बालाघाट ने बहुत भुगता है. हमारी पुलिस की आख़िरी कार्रवाई के जरिए हमने प्रदेश को नक्सल मुक्त किया है.

नदियां हमारे पास हज़ारों साल से थीं, लेकिन ‘नदी जोड़ो अभियान' के तहत पीएम के नेतृत्व में विश्व का पहला नदी जोड़ो अभियान मध्य प्रदेश से पूरा हुआ है. केन-बेतवा, चंबल योजना और ताप्ती को महाराष्ट्र से जोड़ना अपने आप में बड़े निर्णय हैं.

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाना भी हमारे लिए बड़ा काम था. नए बाघ अभयारण्य बने हैं. बड़े तालाब में शिकारे चलना और लाडली बहनाओं को 1500 रुपये देना. ये सभी हमारी उपलब्धियां हैं. 

CM Mohan Yadav Interview With NDTV on MP Government Two Years

CM Mohan Yadav Interview With NDTV on MP Government Two Years  Photo Credit: mpcg.ndtv

सवाल: बतौर मुख्यमंत्री आपको क्या सीख मिली?

सीएम: मैं यह मानकर चलता हूं कि हमारे राज्य में हर काम को करने की पूरी छूट है, लेकिन उसे सावधानी के साथ करना जरूरी है. जैसे हमारे यहां कार्बाइड फैक्ट्री का कचरा 40 सालों से पड़ा था. उसका डिस्पोजल करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमने इसे पूरा किया. फिर भोपाल में GIS का आयोजन करना भी चुनौती थी, क्योंकि शहर में इतना बड़ा आयोजन करने की जगह नहीं थी और पीएम स्वयं भोपाल में रात्रि विश्राम करने वाले थे. यह आयोजन भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

सवाल: लाडली बहना योजना पर क्या कहना चाहेंगे?

सीएम: आप ही बताइए, जो भी घोषणाएं की गईं, उन्हें हर बार पूरा किया गया है. अब हम इससे भी आगे बढ़कर नारी सशक्तिकरण की दिशा में काम करेंगे.

सवाल: आप तलवार चलाते हैं, कुश्ती और भजन में भी रुचि रखते हैं?

सीएम: मुझे भजन बहुत पसंद हैं. इसका कोई अंत नहीं है. मैं गायक नहीं हूं, लेकिन गा लेता हूं.

CM Mohan Yadav Interview With NDTV on MP Government Two Years

CM Mohan Yadav Interview With NDTV on MP Government Two Years  Photo Credit: mpcg.ndtv

सवाल: यदि आप नेता प्रतिपक्ष होते तो क्या सवाल पूछते?

सीएम: यह एक काल्पनिक सवाल है. मुझे इसका जवाब मालूम नहीं. अभी समय है, हम सभी काम पूरे कर लेंगे.

सवाल: इतनी व्यस्त दिनचर्या में समय कैसे निकालते हैं?

सीएम: नहीं, वैसे तो यह भागदौड़ भरी जिंदगी है, लेकिन इससे अलग एक सुकून और संस्कार भी मिलते हैं.

सवाल: बेटे की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में क्यों करवाई?

सीएम: मंशा यही है कि हम अपने जीवन को सामान्य रखें. इस मामले में पीएम आदर्श हैं. उन्होंने भी यही किया है. वही उदाहरण मैंने भी अपनाया. हमें सामान्य जीवन में रहकर ऐसे काम करने चाहिए. बच्चों को संस्कार देना भी जरूरी है. मुझे संतोष है कि हमारे बच्चों ने भी इसे स्वीकार किया.

सवाल: मास्टरप्लान कब तक आएगा?

सीएम: जल्द ही आएगा. मास्टरप्लान भी और मेट्रोपोलिटन सिटी का प्लान भी. 

CM Mohan Yadav Interview With NDTV on MP Government Two Years

CM Mohan Yadav Interview With NDTV on MP Government Two Years  Photo Credit: mpcg.ndtv

सवाल: पर्यटकों और मेलों को लेकर क्या नीति है?

सीएम: विश्व स्तर के बड़े मेले होते हैं और उनके आयोजन में हम कोई बाधा नहीं डालेंगे. सभी को साथ लेकर चलेंगे. चाहे किसान हों, आम नागरिक हों या प्रशासन. सभी मिलकर विकास का संकल्प लेंगे.

सवाल: SIR पर आपका क्या कहना है?

सीएम: एसआईआर तो एक बहाना है. विपक्ष अपनी हार पचा नहीं पा रहा है, इसलिए बहाने ढूंढ रहा है.

सवाल: मेट्रो प्रोजेक्ट पर क्या अपडेट है?

सीएम: पीएम मोदी ने वर्चुअली शामिल होने की सहमति दी है, जबकि खट्टर ने स्वयं आने की बात कही है. मैं मानता हूं कि यह सौभाग्य की बात है कि हमारी दो-दो मेट्रोपोलिटन सिटी बन गई हैं. भविष्य में इससे जुड़ी पाइपलाइन भी पूरी होगी.

सवाल: आपके घर की गायों के क्या नाम हैं?

सीएम: हमारे घर में मीरा, वर्षा और राधिका नाम की अलग-अलग गौमाता हैं. हम उनकी सेवा करके ही निकलते हैं. उनके पास जो आनंद मिलता है, वह अलग ही है. 

यह भी पढ़ें : MP में डॉ मोहन यादव सरकार के दो साल; देखिए रिपोर्ट कार्ड, प्रमुख नीतियां और ऐतिहासिक निर्णय 

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव ने पेश किया- 2 साल का काम, 3 वर्ष का प्लान; दावे करके बताया- ये विकास का स्वर्णिम दौर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close