Shivraj Singh Chouhan News: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) शनिवार को सांची (Sanchi) में राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (NDRI) द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत किसान संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि, लोगों की जिंदगी बदलना है, जिंदगी बदलने के लिए उनकी आमदनी बढ़ाना है. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, पशुपालन लोगों की आमदनी बढ़ाने का सबसे प्रभावी माध्यम है.
आज विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र की सांची विधानसभा में आयोजित किसान संगोष्ठी और प्रदर्शनी कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान ICAR - राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान ( @ICAR_NDRI ) के वैज्ञानिकों ने किसानों को पशुपालन और डेयरी से जुड़ी आधुनिक, वैज्ञानिक और व्यावहारिक जानकारियाँ… pic.twitter.com/bmVu2ONL1Q
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 13, 2025
पशुपालन बने लाभ का काम
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, डेयरी क्षेत्र में एशिया का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है. उन्होंने कहा कि, छोटे और गरीब किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से पशुपालन, गाय, भैंस और बकरी पालन को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित किया जाएगा. शिवराज सिंह ने कहा कि, इसी लक्ष्य के तहत सांची में किसानों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि, हमारे NDRI के वैज्ञानिक आपको वैज्ञानिक तरीके से बताएंगे कि गाय-भैंस का सही पालन कैसे करें, ताकि ज्यादा दूध मिले. अकेली खेती से काम नहीं चलेगा, इसलिए डेयरी, बकरी पालन और मुर्गी पालन से आमदनी बढ़ाने की दिशा में हमें आगे बढ़ना होगा. प्रशिक्षण के जरिए पशुओं की देखभाल, आहार, बीमारी से बचाव और दूध की बिक्री तक की पूरी जानकारी दी जाएगी, ताकि पशुपालन वास्तव में लाभ का काम बने.
हमारे NDRI के वैज्ञानिक और जिला प्रशासन की टीम आज दिनभर किसान भाई-बहनों को पशुपालन तथा वैज्ञानिक तरीके से डेयरी कैसे चले, इसके बारे में बताएंगे।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 13, 2025
- माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/bZxK2MpesA
500 किसानों को वितरित की किट
केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि, आज पशुपालन से जुड़े करीब 500 छोटे किसानों को लगभग 2000 रुपये मूल्य की किट वितरित की जा रही है. इस किट में पशु आहार मिक्सर, दवाइयां, साफ बाल्टी सहित आवश्यक सामग्री शामिल है. साथ ही किसानों को पशुओं के पोषण, देखभाल, आवास व्यवस्था और बीमारी की स्थिति में उपचार से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी भी दी जा रही है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, केवल पशु खरीदना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि सही आहार, उचित देखभाल और वैज्ञानिक पद्धतियों से ही पशुपालन को लाभकारी बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि, पशुपालन और डेयरी गतिविधियों के विस्तार और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा.
हमारे छोटे किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 13, 2025
- माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/f473DMBue2
अकेले खेती से नहीं चलेगा काम
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केवल खेती पर निर्भर रहकर आज किसान की आमदनी बढ़ाना संभव नहीं है, अन्य गतिविधियों को भी अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि, जो लोग दूध उत्पादन में शामिल होना चाहेंगे, उन्हें बैंकों से जोड़कर पशु दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पशु होंगे तो उनके सही पालन की जानकारी होना जरूरी है. किसानों को प्रशिक्षण में पशुओं के रहने के स्थान, आहार, बीमारी से बचाव और साफ-सफाई के तरीकों के बारे में बताया जाएगा. इसके साथ ही दूध कलेक्शन सेंटर पर दूध की संग्रहण और बिक्री की प्रक्रिया के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. शिवराज सिंह ने कहा कि, आज का कार्यक्रम विशेष रूप से किसानों को वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन और डेयरी संचालन का प्रशिक्षण देने के लिए आयोजित किया गया है.
यह भी पढ़ें : Messi In India: 12 हजार की टिकट के बाद भी 10 मिनट नहीं देख सके; मेसी के निराश फैंस ने जमकर की तोड़फोड़, ममता की माफी
यह भी पढ़ें : Sai Sarkar Ke 2 Saal: श्रमिकों को साय सरकार का तोहफा, 13 योजनाओं की राशि की गई ट्रांसफर
यह भी पढ़ें : Makhana Board: छत्तीसगढ़ मखाना बोर्ड में शामिल; मखाने की खेती में 40% तो प्रोसेसिंग में 50 फीसदी सब्सिडी
यह भी पढ़ें : Scholarship News: पीएचडी रिसर्च के लिए इन स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दे रही MP सरकार, ये है आवेदन की लास्ट डेट