विज्ञापन

DSP कल्पना वर्मा केस: दीपक टंडन ने इंटरव्यू में खोले 'आश‍िकी' के राज, रात को पत्नी ने पढ़ ली थी चैट, फ‍िर 3 बजे क्‍या हुआ?

DSP Kalpana Verma Deepak Tandon Case: छत्तीसगढ़ रायपुर के होटल कारोबारी दीपक टंडन ने ताजा इंटरव्‍यू में डीएसपी कल्पना वर्मा पर दो करोड़ रुपए देने, प्यार और व्यावसायिक संबंधों के दावे किए हैं. वहीं, डीएसपी वर्मा ने NDTV MP CG से बातचीत में टंडन के आरोपों को झूठा बताया और कहा कि विवाद केवल व्यावसायिक लेन-देन से जुड़ा है.

DSP कल्पना वर्मा केस: दीपक टंडन ने इंटरव्यू में खोले 'आश‍िकी' के राज, रात को पत्नी ने पढ़ ली थी चैट, फ‍िर 3 बजे क्‍या हुआ?

DSP Kalpana Verma Deepak Tandon Case: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पदस्थ डीएसपी कल्पना वर्मा और रायपुर के होटल कारोबारी दीपक टंडन का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस पूरे विवाद को लेकर दीपक टंडन ने एक नए इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं. उनका दावा है कि उन्होंने डीएसपी कल्पना वर्मा को कर्ज लेकर और अपना घर बेचकर भी पैसे दिए. 

टंडन के मुताबिक डीएसपी को दी गई रकम करीब दो करोड़ रुपए है. डीएसपी उन्हें यह कहकर पैसे लेती थीं कि भविष्य में वह रकम डबल करके लौटाएंगी. हालांकि, NDTV मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ टीम दीपक टंडन के इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करती है.
DSP Kalpana Verma Raipur Chhattisgarh

DSP Kalpana Verma Raipur Chhattisgarh: दीपक टंडन का दावा है क‍ि उन्‍होंने डीएसपी पर अपना मकान बेचकर भी रुपए लुटाए. 

इंटरव्यू में दीपक टंडन के बड़े दावे

डीएसपी कल्पना वर्मा और दीपक टंडन का मामला सामने आने के बाद दीपक ने वेबसाइट lalluram.com को दिए इंटरव्यू में पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच व्यावसायिक संबंध भी थे और निजी रिश्ते भी. इसी दौरान पैसों का लेन-देन हुआ. 

यह भी पढ़ें- DSP कल्पना वर्मा ने NDTV पर खोल दी पूरी सच्चाई, क्या सच में 2 करोड़ कैश और कार दी गई?

डीएसपी से क्या संबंध थे, और कैसे दिए दो करोड़ रुपए?

दीपक टंडन ने कहा कि हमारे बीच संबंध मधुर थे. “ऐसे संबंध कि मैं उनके एक इशारे पर कुछ भी करने को तैयार था. उनकी हर मांग पूरी करता था. हमारे संबंधों में कई एंगल थे. व्यावसायिक संबंध, प्यार-मोहब्बत और तकरार.”

व्यावसायिक संबंध कैसे थे

दीपक के अनुसार, दोनों के व्यावसायिक संबंध ऐसे थे कि उन्होंने साथ में बिजनेस करना चाहा. उन्होंने डीएसपी के भाई के लिए बिजनेस प्लान तैयार किया, फिर एसमोसफेरिया होटल को खरीदकर उनके भाई को चलाने के लिए दिया. निवेश किया और डीएसपी से जुड़े अन्य कामों के लिए पार्ट-पार्ट करके पैसे दिए. 

Deepak Tandon Case Raipur Chhattisgarh

Deepak Tandon Case Raipur Chhattisgarh: डीएसपी कल्‍पना वर्मा के फोन-पे पर भेजे थे एक लाख रुपए. बाकी उनके प‍िता को द‍िए. 

दीपक टंडन को डीएसपी से प्यार कैसे हुआ

व्यवसायिक संबंधों के बाद, होटल में मुलाकातों के दौरान धीरे-धीरे व्यक्तिगत बातें भी साझा होने लगीं. दोनों की नज़दीकियां बढ़ीं और व्यावसायिक संबंध प्यार में बदल गए. दीपक के अनुसार, होटल में उनकी बातचीत उनके कैबिन में होती थी. बाहर घूमने जाते तो गाड़ी से जाते, रात को भी घूमते.

कल्पना वर्मा ने जीवनभर साथ रहने का वादा किया और कहा, “भगवान ने हमें मिलाया है, कभी आपका साथ नहीं छोड़ूंगी.” दीपक का कहना है कि उनकी बातों ने लगाव बढ़ा दिया. 

यह भी पढ़ें- DSP कल्‍पना वर्मा ने वायरल CCTV पर तोड़ी चुप्पी, दीपक टंडन के होटल क्यों गई थीं? बताई पूरी सच्चाई

डीएसपी कल्‍पना वर्मा को कुल कितने पैसे दिए?

दीपक टंडन का दावा है कि साल 2021 से 2025 के बीच कई हिस्सों में डीएसपी को दो करोड़ रुपए नकद दिए. जरूरत पड़ने पर कर्ज लेकर और मकान बेचकर भी पैसे दिए. “एक नंबर में हेमंत कुमार वर्मा (कल्पना वर्मा के पिता) को 30 लाख रुपए अकाउंट में दिए. कल्‍पना वर्मा के फोन-पे में एक लाख रुपए डाले. इसके अलावा महंगे तोहफे भी दिए और उनकी खरीद के बिल संभाल कर रखे हैं.” 

Deepak Tandon Case Raipur Chhattisgarh

Deepak Tandon Case Raipur Chhattisgarh: 

कल्‍पना वर्मा को पैसे देने की असली वजह

दीपक के अनुसार, पैसे देने का कारण व्यावसायिक संबंध, प्यार और ब्लैकमेलिंग के एंगल सभी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पैसे इसलिए दिए गए क्योंकि भविष्य में दोनों साथ रहेंगे और जितना भी पैसा खर्च होगा, वह डबल करके मिलेगा. वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी सुरक्षित रखा गया है. कल्‍पना को फोन-पे पर केवल एक लाख रुपए भेजे गए, बाकी हेमंत वर्मा के खाते में गए.

दीपक टंडन ने कहा क‍ि “कल्पना पर पैसे लुटाने की वजह यह थी कि हमने साथ रहने का वादा किया था. उन्होंने पैसा डबल करने और एसमोसफेरिया होटल में 50% प्रॉफिट देने का वादा किया था. इसके बाद एक भी रुपया वापस नहीं दिया. फिर भी मैं शांत रहा. वह होटल में आकर पांच-पांच घंटे बैठती थीं, ड्यूटी टाइम में भी आती थीं.”

दीपक बोले क‍ि, “अगर कोई डीएसपी अपनी हजारों पर्सनल फोटो शेयर करे, मेसेज करे, कहे कि सांई बाबा ने मिलाया है, साथ रहेंगे और चैट में दिल भेजे, दो-दो घंटे तक वीडियो कॉल करे, तो यह केवल व्यावसायिक संबंध नहीं, बल्कि प्यार ही है.”

पत्नी ने रात में चैट देख डीएसपी को लगाया फोन

दीपक का कहना है कि उनके नजरिए से यह प्यार था. उन्होंने कल्पना की हर बात सुनी और समझी. “पिछले आठ महीने में वॉट्सऐप चैट में डीएसपी ने कहा, ‘बरखा से तलाक लो, हम शादी करेंगे.' मैंने मना कर दिया. एक रात मेरी पत्नी ने चैट देख ली और सुबह तीन बजे कल्पना वर्मा को कॉल किया. तब उन्होंने साफ कहा कि मेरे और दीपक के बीच केवल कॉमन फ्रेंड की तरह बातचीत होती है.” 

Latest and Breaking News on NDTV

क्या दो करोड़ रुपए ब्लैकमनी थे?

दीपक टंडन बोले क‍ि वो दो करोड रुपए मेरे खून पसीने की कमाई थी. 24 घंटे इस होटल में बैठता हूं. काम करता हूं. इसके अलावा एक घर बेचा. बैंक ऑफ बडौदा में 20 लाख का ओडी है. एक कार भी बेची और कुछ जमापूंजी भी थी. सारा पैसा खुद का था. कुछ पैसा उधार भी लेकर द‍िया हूं. इसके अलावा महंगे उपहार भी द‍िए हैं. उपहार करीब 19 लाख रुपए के आस-पास का है, ज‍िसमें 12 लाख की डायमंड की र‍िंग, टॉप्‍स, चैन और ब्रेसलेट शाम‍िल है. पहले मैं खुद डायमंड पहनता था, ज‍िसे बेचकर और एक्‍सचेंज करके उसे द‍िया. 

क्या डीएसपी ने उपहार मांगे?

दीपक कहते हैं, “कोई भी लड़की जबरदस्ती उपहार नहीं मांगती. कल्पना वर्मा बहुत चालाक और शातिर हैं. हर मामले में एक्सपर्ट हैं. मैंने समझा कि अब सब कुछ अपना ही है. उनसे काम न निकलवाने के लिए दिए पैसे अलग मामले हैं.” 

Latest and Breaking News on NDTV

चेक बाउंस के लंबित मामले

दीपक ने बताया कि एक दर्जन चेक बाउंस के मामले हैं, लेकिन उन्होंने कहा, “साबित करके दिखाओ. केवल कटघोरा केस में 2020 में समझौता नामा है. यह न्यायालय में विचाराधीन है. दूसरा मामला सविता कुरे का आपसी लेन-देन का है. बीते दो साल में एक भी चेक बाउंस नहीं हुआ.” 
बता दें क‍ि हाल ही दीपक टंडन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है, जो क‍िसी दूसरे मामले में है. इस मामले में महेंद्र सिंह नामक शख्स ने दीपक टंडन पर करीब 28 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया था. कोरबा का यह मामला साल 2020 का है. 

यह भी पढ़ें- प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग: रायपुर में महिला DSP पर ढाई करोड़ से ज्यादा ऐंठने और धमकाने का आरोप

दीपक टंडन के आरोपों पर DSP कल्पना वर्मा का जवाब

2017 बैच की DSP कल्पना वर्मा, मूल रूप से रायपुर की रहने वाली हैं. अक्टूबर 2025 में दीपक टंडन ने खम्हारडीह थाना में उन पर प्यार, धोखा, ब्लैकमेलिंग और दो करोड़ रुपए लेने के आरोप लगाए थे. दीपक की वॉट्सऐप चैट और होटल के सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

हालांकि, DSP कल्पना वर्मा ने एनडीटीवी से बातचीत में आरोपों को झूठा और निराधार बताया. उनका कहना है कि यह विवाद दीपक टंडन और उनके पिता के बीच पूर्व व्यावसायिक लेन-देन से संबंधित है. दीपक द्वारा दिए गए चेक बाउंस हो गए थे और यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है. DSP ने स्पष्ट किया कि उनका नाम जानबूझकर विवाद में जोड़ा जा रहा है और उनका पद, कार्यक्षेत्र या व्यक्तिगत जीवन इससे संबंधित नहीं है. 

Latest and Breaking News on NDTV

कल्पना वर्मा ने कहा कि वायरल चैट और फुटेज फर्जी हैं. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ फैलाई जा रही भ्रामक खबरें उनके चरित्र और प्रतिष्ठा को प्रभावित करने की कोशिश हैं. उन्होंने सभी से अपील की कि केवल न्यायालय और अभिलेखों पर भरोसा करें. इसके साथ ही, उन्होंने दीपक और उनकी पत्नी बरखा टंडन के लेन-देन की जांच कराने की भी मांग की और बताया कि उनके सोशल मीडिया और फोटोज़ का गैरकानूनी उपयोग कर फर्जी चैट तैयार की गई है. DSP ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी और न्यायालय के मार्ग पर विश्वास बनाए रखा जाएगा. 

यह भी पढ़ें-  दीपक टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, DSP कल्पना वर्मा पर लगाए थे प्यार, धोखा व ब्लैकमेलिंग के आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close