Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) में 12 लोगों को घायल कर चुके खतरनाक बंदरों (Monkey) में से एक को आखिरकार उज्जैन (Ujjain) से आई टीम ने पकड़ ही लिया. इस बंदर ने कई दिनों में इस क्षेत्र में आतंक (Terror) मचाया हुआ था. ये राहत की बात है कि एक बंदर को पकड़ लिया गया लेकिन चिंता की बात है कि अभी भी एक बंदर पकड़ से बाहर है. जिसके चलते जावद नगर के लोगों में दहशत बरकरार है.
क्षेत्र में छाया बंदरों का आतंक
दोनों बंदर इस क्षेत्र के लोगों को लगातार घायल कर रहे थे. इनका खौफ इस कदर लोगों में था कि इनके डर से लोगों ने घर से निकलना ही बंद कर दिया था. इंदौर से आई वन विभाग की स्पेशल रेस्क्यू टीम ने एक बंदर को पकड़ लिया. अब बचे हुए एक दूसरे बंदर को भी ढूंढा जा रहा है.
उज्जैन से आई रेस्कयू टीम
दरअसल जावद नगर में बीते 4 दिनों से नगर वासी बंदर से खासे परेशान हो गए थे चार दिनों के अंदर ही बंदर ने 12 से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया था. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया था, जिस पर उज्जैन इंदौर से स्पेशल वन विभाग की रेस्क्यू टीम यहां पहुंची व दोनों बंदरों को चिन्हित किया, जिसमें से एक बंदर की पूंछ कटी थी तो वहीं दूसरे बंदर का पांव कटा था. जिसके बाद कटी हुई पूंछ वाले बंदर को बंदूक की सहायता से बेहोशी का इंजेक्शन देकर पकड़ा गया. बंदर को पकड़ने के लिए टीम को करीब 2 घंटे का समय लगा. इसको दूर जंगल में छोड़ा जायेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में हुई 25 करोड़ करोड़ की चोरी का एक आरोपी मिला दुर्ग में, 18 किलो सोना-हीरे बरामद