मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के शांतिकुंज कॉलोनी में रहने वाली कक्षा 10वीं की छात्रा शुभि राजपूत ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा की मां मंजू राजपूत महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर हैं. घटना के समय वह छत पर धूप सेंकने गई थीं.
जानकारी के अनुसार, छात्रा शुभि राजपूत शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा थी. सोमवार को स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग थी, जिसमें छात्रा और उसकी मां दोनों शामिल हुए थे. मीटिंग में प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम भी दिए गए थे, जिसमें शुभि के अंक अपेक्षाकृत कम आए थे. स्कूल से लौटने के बाद उसकी मां छत पर चली गईं, इस दौरान शुभि ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
मां ने फांसी के फंदे पर लटका देखा शव
बेटी शुभि की कोचिंग का समय होने से पहले मां नीचे आईं तो उन्होंने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा. पड़ोसियों की मदद से उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
सदमे में परिवार
इधर, बेटी शुभि की मौत से उसके माता-पिता दुर्गेश और मंजू राजपूत गहरे सदमे में हैं. उसके पिता की दुकान है और मां महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर हैं. उसकी बहन बहन भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रही है.
आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं
देहात थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है. छात्रा की आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. परिजनों के बयान के आधार पर ही कारणों का पता चलेगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.