विज्ञापन

CG News: टूथब्रश करते समय फटी गर्दन की नस, मर सकता था युवक, डॉ. कृष्णकांत की चमत्कारी सर्जरी ने बचाई जान, दुनिया में ऐसे सिर्फ 10 केस 

Raipur Brushing Teeth Medical Emergency: रायपुर में टूथब्रश करते समय युवक की गर्दन की कैरोटिड आर्टरी (नस)फट गई. गंभीर हालत में मरीज को डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जोखिमभरी सर्जरी कर उसकी जान बचा ली. यह छत्तीसगढ़ का पहला और विश्व में बेहद दुर्लभ मामला में से एक है. 

CG News: टूथब्रश करते समय फटी गर्दन की नस, मर सकता था युवक, डॉ. कृष्णकांत की चमत्कारी सर्जरी ने बचाई जान, दुनिया में ऐसे सिर्फ 10 केस 
Raipur Brushing Teeth Case: छह घंटे तक जटिल ऑपरेशन कर डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के डॉक्टरों ने बचाई जान.

Raipur Rare Surgery Case: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक युवक की टूथब्रश करते समय गर्दन की नस (कैरोटिड आर्टरी) फट गई. देखते ही देखते युवक की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया. उसे तत्काल रायपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गर्दन की मुख्य धमनी कैरोटिड आर्टरी के अपने आप फट जाने जैसी अत्यंत दुर्लभ और जानलेवा स्थिति में हार्ट, चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने समय रहते जटिल सर्जरी की इससे 40 साल के मरीज की जान बच गई. इसी के साथ डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के नाम मध्य भारत में यह एक नया कीर्तिमान जुड़ गया. यह इस तरह का छत्तीसगढ़ का पहला मामला है, वहीं विश्व मेडिकल जर्नल में अब तक इस तरह के केवल 10 केस दर्ज हैं. 

ब्रश करते समय अचानक फटी गर्दन की धमनी

जानकारी के अनुसार, रायपुर के रहने वाले 40 साल के एक दुकानदार सुबह उठने के बाद घर में टूथब्रश कर रहे थे, इस दौरान उन्हें अचानक गले में तेज दर्द हुआ, देखते ही देखते पूरी गर्दन में सूजन आ गई और फिर वह बेहोश हो गए. परिजन उन्हें तत्काल अम्बेडकर अस्पताल के आपातकालीन विभाग लेकर पहुंचे, जहां गर्दन की नसों की सीटी एंजियोग्राफी जांच की गई, जिसमें पता चला की मरीज की दाई कैरोटिड आर्टरी फट गई है और उसके चारों ओर गुब्बारानुमा संरचना बन गई है, जिसे कैरोटिड आर्टरी स्यूडोएन्युरिज्म (Carotid Artery Pseudoaneurysm) कहा जाता है. गंभीर हालत को देखते हुए मरीज को हार्ट, चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग में रेफर किया गया. विभाग के एचओडी डॉ. कृष्ण कांत साहू की टीम ने ऑपरेशन कर उनकी जान बचा ली.

गर्दन की रक्त वाहिकाओं की सीटी एंजियोग्राफी में दाईं कॉमन कैरोटिड आर्टरी के बाइफरकेशन पर स्यूडोएन्यूरिज्म दिखाई दे रहा है.

गर्दन की रक्त वाहिकाओं की सीटी एंजियोग्राफी में दाईं कॉमन कैरोटिड आर्टरी के बाइफरकेशन पर स्यूडोएन्यूरिज्म दिखाई दे रहा है.

जान बचने के चांस 50 पचास फीसदी थे   

डॉ. कृष्णकांत साहू ने बताया कि यह ऑपरेशन अत्यंत जोखिमपूर्ण था. गर्दन में खून के अत्यधिक जमाव के कारण धमनी को पहचानना बेहद कठिन था. जरा सी चूक से मरीज की जान जा सकती थी या ऑपरेशन के दौरान मस्तिष्क में खून का थक्का पहुंचने से लकवा या ब्रेन डेड होने का भी खतरा था. मरीज के बचने के चांस पचास फीसदी तक रहते हैं. मरीज के परिजनों को सभी जोखिमों की जानकारी देने के बाद सर्जरी की सहमति ली गई. इसके बाद चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन कर बोवाइन पेरिकार्डियम पैच की सहायता से फटी हुई कैरोटिड आर्टरी को अत्यंत सावधानीपूर्वक रिपेयर किया गया. सर्जरी पूरी तरह सफल रही, राहत की बात यह रही कि मरीज को किसी भी प्रकार का लकवा नहीं हुआ. वह पूरी तरह स्वस्थ है. 

गर्दन की नश का खुद फटना अत्यंत दुर्लभ

सामान्यतः कैरोटिड आर्टरी के फटने की घटनाएं एथेरोस्क्लेरोसिस, ट्रॉमा, कनेक्टिव टिश्यू डिसऑर्डर,संक्रमण या ट्यूमर से ग्रस्त मरीजों में देखी जाती हैं, लेकिन यह मरीज पूरी तरह स्वस्थ था. अपने आप कैरोटिड आर्टरी का फटना (Spontaneous Carotid Artery Rupture) चिकित्सा जगत में अत्यंत दुर्लभ माना जाता है. यही कारण है कि विश्व मेडिकल जर्नल में अब तक इस तरह के केवल 10 केस हैं. 

8 दिन के प्रेमी ने प्रेमिका को पत्थर से कुचलकर मार डाला, शरीर पर नहीं छोड़ा एक भी कपड़ा, आमलेट के टुकड़े, AI और 150 CCTV से खुलासा

क्या होती है कैरोटिड आर्टरी?

कैरोटिड आर्टरी गर्दन के दोनों ओर स्थित प्रमुख धमनी होती है, जो हृदय से मस्तिष्क तक रक्त का प्रवाह सुनिश्चित करती है. इसके क्षतिग्रस्त होने पर मरीज की जान को तत्काल खतरा होता है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close