Gwalior Murder Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस ने झाड़ियों में मिली महिला के अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है. पहले महिला के शव की पहचान एआई की मदद से की गई थी. घटनास्थल के पास मिले आमलेट के एक टुकड़े और आसपास लगे डेढ़ सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच कर पुलिस हत्यारे तक पहुंची. हत्यारे का महिला से प्रेम संबंधन भी महज आठ- दस दिन ही पुराना था. दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई थीं.
लेकिन, युवक के मन में प्रेम में धोखा मिलने का शक घर कर गया. उसे शक था कि महिला किसी दूसरे युवक से बात करती थी. इसी शक के चलते प्रेमी सचिन सेन ने झाड़ियों में बुलाकर प्रेमिका सुनीता पाल की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने प्रेमिका के चेहरे पर कई बार पत्थर मारे, जिससे उसका चेहरा बुरीत तरह बिगड़ गया. साथ ही उसके शरीर पर एक भी कपड़ा भी नहीं छोड़ा. हत्या के बाद आरोपी ने जमकर शराब भी पी.

8-10 दिन से था प्रेम प्रसंग
पुलिस ने आरोपी सचिन सेन को सोमवार शाम ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से पकड़ा. इसके बाद पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ग्वालियर का ही रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि आठ-दस दिन पहले ही उसकी महिला से मुलाकात हुई थी, इसके बाद दोनों साथ रहने लगे थे. लेकिन उसे शक था कि महिला किसी अन्य व्यक्ति से भी संबंध रखती है. वह देर-देर तक मोबाइल पर बात करती थी.
इस तरह दिया वारदारत को अंजाम
इसी बात से नाराज होकर उसने हत्या की योजना बनाई. 29 दिसंबर की शाम हत्या से पहले आरोपी सचिन ने महिला सुनीता पाल के साथ शराब पी. इसके बाद दोनों ने एक ठेले पर अंडे खाए और आमलेट बनवाया. इसके बाद वह महिला को भिंड रोड स्थित कटारे फार्म की झाड़ियों में ले गया, बाद में सिर पर पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी सचिन फरार हो गया था. पहचान छिपाने के लिए उसने महिला के सिर पर भारी पत्थर पटक दिया, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी.

एआई से बनाई गई थी महिला की इमेज.
एआई से कराई गई थी महिला की पहचान
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही गोला का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. उसके हाथ पर पप्पू लिखा हुआ था, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी, इसके लिए पुलिस ने एआई से महिला का स्केच तैयार कराया. इसके बाद पता चला कि महिला का नाम सुनीता पाल है और वह टीकमगढ़ की रहने वाली थी. ग्वालियर में रहकर मजदूरी करती थी.

पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम किया था घोषित.
छह शादियां कर चुकी हैं महिला
टीकमगढ़ से पुलिस को पता चला कि महिला पहले से छह शादियां कर चुकी थी. दो साल पहले उसने पप्पू नाम के युवक से ग्वालियर में शादी की थी, लेकिन बाद में उसे भी छोड़ दिया था. वह मजदूरी करती थी और फुटपाथ पर रहती थी.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच और आगे बढ़ाई. पुलिस को घटनास्थल के पास आमलेट का एक टुकड़ा मिला. जिसके आधार पर पुलिस ने आसपास के अंडे के ठेलों पर पूछताछ की. सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. फुटेज में महिला के साथ सचिन नाम का एक युवक नजर आया. लगातार कैमरों की जांच और रूट ट्रैक करने पर पता चला कि आरोपी ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार के पास देखा गया है और भागने की फिराक में है. पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह सुनीता पाल से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था. लेकिन, प्रेम में धोखे के शक के चलते उसने सुनीता की हत्या कर दी.