
Shivpuri News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले में हाल ही में बनाए गए माधव नेशनल पार्क (Madhav National Park) को बड़ा झटका लगा है. क्षेत्रीय सांसद के ड्रीम प्रोजेक्ट को सदमा पहुंचा है. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) के कार्यकाल में शिवपुरी माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था. इस दौरान MT1 टाइगर को इस जंगल में छोड़ा गया था. लेकिन, इस जंगल में मौजूद इस टाइगर का शिकार कर लिया गया ऐसी खबरें सामने आ रही है. फिलहाल इन खबरों को वन प्रशासन ने कंफर्म नहीं किया है. जानकारी है कि यह मादा टाइगर MT1 पिछले 6 महीने से जंगल से लापता थी और इसकी कोई ट्रैकिंग वन प्रशासन को नहीं मिल रही थी.
विधायक ने विधानसभा में खड़ा किया सवाल
इसी बात की जानकारी को लेकर शिवपुरी से भाजपा विधायक देवेंद्र जैन ने विधानसभा में प्रश्न लगाकर वन प्रशासन से पूछा है कि माधव टाइगर रिजर्व में मौजूद टाइगर कहां है, उनकी लोकेशन किस-किस जगह ट्रेस हो रही है, इसकी जानकारी दी जाए. वन प्रशासन ने अब तक उपलब्ध नहीं करवाई है और अब वन विभाग इन शिकारियों को पकड़ने की कोशिश में जुटा हुआ है.
पिछले 6 महीने से गायब मादा टाइगर
शिवपुरी माधव नेशनल पार्क के करता धर्ताओं को पिछले 6 महीने से मादा टाइगर MT1 का कोई सुराग नहीं मिल रहा था. बावजूद इसके, इस पूरी खबर पर परदेदारी की गई और इस मामले को जब मामला विधानसभा में खड़ा किया गया, तब वन प्रशासन हरकत में आकर शिकारियों को पकड़ने का दावा कर रहा है. जबकि, बताया यह भी जा रहा है कि अब तक जितने भी शिकारी पकड़े गए हैं, वो सिर्फ छोटी मछलियां हैं.
ये भी पढ़ें :- Anti naxal Operation: नक्सलियों की बड़ी साजिश फिर हुई नाकाम, फटने से पहले तीन IED बम बरामद, 4 नक्सली गिरफ्तार
वन विभाग की कार्रवाई
बाघ और अन्य वन्यजीवों के अवैध शिकार के गंभीर मामले में शामिल अंतर्राज्यीय गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. (एसटीएसएफ) भोपाल के अधिकृत अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले एसटीएसएफ की क्षेत्रीय इकाइयों—भोपाल, शिवपुरी और वनमंडल श्योपुर ने 4 जून को सवाई माधौपुर-श्योपुर-कराहल मार्ग पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था. इनके कब्जे से लगभग 225 नग वन्यजीवों के अवयव (हड्डियां) जब्त कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें :- पहली बारिश ही नहीं झेल पाई नवनिर्मित पुलिया, 15 लाख रुपये लागत बहा पानी में, जानें - पूरा मामला