Madhya Pradesh Weather: मध्यप्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड और घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. उत्तर और पूर्वी मध्यप्रदेश के कई जिलों में सुबह के वक्त दृश्यता बेहद कम रही. रीवा में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे, जहां 50 मीटर के आगे कुछ भी दिखाई नहीं दिया. आज रविवार को प्रदेश के 18 शहर घने कोहरे की चपेट में रहे, जबकि कई अन्य जिलों में मध्यम स्तर का कोहरा दर्ज किया गया.
सुबह ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, उमरिया और कटनी में घना कोहरा छाया रहा. वहीं भोपाल, शाजापुर, देवास, सीहोर, रायसेन और विदिशा में मध्यम कोहरा दर्ज किया गया. शनिवार रात शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है. प्रदेश में पहली बार पारा 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा है, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है.
ट्रेनें हो रहीं लेट
घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल यातायात पर पड़ा है. दिल्ली और उत्तर भारत से मध्यप्रदेश आने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. झेलम एक्सप्रेस, शताब्दी, मालवा एक्सप्रेस, पंजाब मेल और सचखंड एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें 6 से 8 घंटे तक लेट रहीं. इससे यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नीतिन नबीन के खिलाफ सोशल मीडिया पर वसूली का 'फर्जी' वीडियो हुआ वायरल, भाजपा ने दर्ज कराई FIR
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
- मौसम विभाग ने लगातार बन रहे कोहरे को देखते हुए ट्रैवल, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी एडवाइजरी जारी की है. लोगों को अनावश्यक सफर से बचने और वाहन चलाते समय फॉग लैंप व लो बीम हेडलाइट के इस्तेमाल की सलाह दी है. साथ ही धीमी गति से वाहन चलाने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने को कहा गया है.
- तेज ठंड और कोहरे के कारण स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है. सर्दी, खांसी, फ्लू और सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि कोहरे में मौजूद प्रदूषक फेफड़ों पर असर डाल सकते हैं. लोगों को सिर, गर्दन और हाथ-पैर ढंककर रखने, मास्क पहनने और विटामिन सी युक्त आहार लेने की सलाह दी गई है.
- किसानों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. लंबे समय तक कोहरा रहने से फसलों में नमी बढ़ने और रोग लगने की आशंका रहती है. मौसम विभाग ने टमाटर, मिर्च, फूलगोभी और सरसों की फसलों पर विशेष निगरानी रखने को कहा है. पशुपालकों को पशुशालाओं में उचित वेंटिलेशन बनाए रखने की सलाह दी गई है.