विज्ञापन

MP News: हनुमना बॉर्डर पर अवैध वसूली का खतरनाक चेहरा, ट्रक पर लटकता दलाल, चालक ने कई किमी तक नहीं रोका

मऊगंज जिले के हनुमना यूपी एमपी बॉर्डर चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पैसे मांगने के लिए ट्रक पर चढ़ा एक व्यक्ति कई किलोमीटर तक लटका रहा, जबकि चालक गाड़ी दौड़ाता रहा.  

MP News: हनुमना बॉर्डर पर अवैध वसूली का खतरनाक चेहरा, ट्रक पर लटकता दलाल, चालक ने कई किमी तक नहीं रोका

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना क्षेत्र स्थित यूपी एमपी बॉर्डर चेकपोस्ट एक बार फिर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. 19 दिसंबर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चेकपोस्ट पर खड़ा एक व्यक्ति ट्रक चालक से जबरन पैसे वसूलने की कोशिश करता है. जब चालक ने पैसे देने से इनकार किया, तो वह व्यक्ति ट्रक पर चढ़ गया.

व्हाट्सऐप, कोडवर्ड और CM हाउस तक पहुंच, छत्तीसगढ़ के कोयला-शराब घोटाले में खुलीं सिंडिकेट की परतें, बिट्टू यानी चैतन्य बघेल

इसके बाद ट्रक चालक ने गाड़ी भगा दी और वह व्यक्ति ट्रक के केबिन से लटकता रहा. वीडियो में चालक की आवाज भी सुनाई दे रही है, जिसमें वह कह रहा है- 'तय पैसा मगबे रे, अब तोके देइत थे पैसा', यानी वह तय पैसे देने की बात कर रहा है. वीडियो के अनुसार, यह घटनाक्रम कई किलोमीटर तक चलता रहा.

Raja Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, सोनम की तीसरी जमानत याचिका खारिज, परिवार ने उठाए गंभीर सवाल

यह पहली बार नहीं है

दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब हनुमना चेकपोस्ट पर इस तरह की घटना सामने आई हो. स्थानीय लोगों और ट्रक चालकों का कहना है कि यहां अवैध वसूली लंबे समय से चल रही है. चेकपोस्ट पर खड़े कथित दलाल ट्रकों को रोककर जबरन पैसे मांगते हैं, नहीं देने पर विवाद की स्थिति बन जाती है. चालकों का कहना है कि आखिर कब तक बॉर्डर चेकपोस्ट पर इस तरह की अवैध उगाही चलेगी, प्रशासन इस पर कब रोक लगाएगा.

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नीतिन नबीन के खिलाफ सोशल मीडिया पर वसूली का 'फर्जी' वीडियो हुआ वायरल, भाजपा ने दर्ज कराई FIR

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close