विज्ञापन

MP Weather: साल के अंतिम दिन मौसम ने बदला रंग, MP के कई जिलों में नहीं नजर आया साल का आखिरी Sunrise

MP Weather Today: साल 2024 के अंतिम दिन मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम थोड़ा बिगड़ा हुआ नजर आया. विदिशा में लोगों की सुबह सुरज देखकर नहीं, बलकि कोहरे की मोटी चादर देखकर हुई. साल का अंतिम सूर्योदय कई जिलों में नजर नहीं आया.

MP Weather: साल के अंतिम दिन मौसम ने बदला रंग, MP के कई जिलों में नहीं नजर आया साल का आखिरी Sunrise
Latest Weather News: धुंध की मोटी चादर से ढकी विदिशा

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में साल 2024 के आखिरी दिन भी मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला. प्रदेश के कई जिलों में मौसम बिगड़ा (Bad Weather) हुआ और उदास सा नजर आया. अगर बात करें विदिशा (Vidisha) जिले की, तो यहां सुबह की शुरुआत कोहरे और धुंध (Smog) की मोटी चादर के साथ हुई. इसने पूरे शहर को ढक लिया. पेड़ों की शाखाओं पर जमी बर्फ ने ठंड के तीखेपन को और बढ़ा दिया. प्रदेश में कुछ दिनों पहले शुरू हुआ बारिश का दौर थम गया है. बारिश की गतिविधि थमने और बादल छटते ही तापमान में बड़ी गिरावट आई.

तेज ठंड के कारण पत्तियों पर जम गया पानी

तेज ठंड के कारण पत्तियों पर जम गया पानी

पसरा रहा सन्नाटा

विदिशा में तेज ठंड का असर इतना अधिक था कि भीड़भाड़ वाली सड़कों पर सन्नाटा छा गया. लोग बाहर निकलने से कतराते नजर आए. स्कूल और कार्यालयों में उपस्थिति कम हो गई और बाजारों में भी रौनक गायब थी. जो लोग किसी मजबूरी में बाहर निकले, वे ऊनी कपड़ों और मफलरों में खुद को पूरी तरह से ढके हुए दिखे. लोगों ने इस कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए कई उपाय किए. घरों और चौराहों पर अलाव जलाए गए. गर्म चाय, कॉफी और सूप की चुस्कियां ठंड से राहत देने का जरिया बनीं. 

ये भी पढ़ें :- MBBS Student Death Case: तबीयत बिगड़ी, ले गए अस्पताल... मेडिकल छात्रा की पचमढ़ी में हुई मौत

स्कूलों में छुट्टी

बढ़ती ठंड और शीत लहर को देखते हुए जिला कलेक्टर रोशन सिंह ने जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए छुट्टियां घोषित कर दीं. यह निर्णय तब तक लागू रहेगा, जब तक शीत लहर का प्रकोप कम नहीं हो जाता है. 2024 ने जाते-जाते यह सिखाया कि हर बदलाव के साथ हमें नई चुनौतियों और संभावनाओं के लिए तैयार रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें :- OBC के लिए साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस आयोग को मिली मंजूरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close