Medical College Girl Death: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. भोपाल के मेडिकल कॉलेज (Bhopal Medical College) में पढ़ने वाली एक छात्रा की सोमवार को पचमढ़ी में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, छात्रा अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने के लिए आई थी. आधी रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसके दोस्त उसे पास के अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एमबीबीएस की छात्रा थी नित्या
भोपाल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही छात्रा नित्या साहू हिल स्टेशन पचमढ़ी अपने दोस्तों के साथ घूमने आई थी, जिसकी पचमढ़ी में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नित्या अपने तीन दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने आई थी. ये सभी रविवार को पचमढ़ी पहुंचे थे और सोमवार को वापिस जाना था. सोमवार की सुबह ही होटल में अचानक नित्या को उल्टी की शिकायत हुई, जिसके बाद नित्या के दोस्तों ने पचमढ़ी के अस्पताल में नित्या को लेकर गए. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें :- Reservation Cut Strike: आरक्षण कटौती से नाराज ओबीसी बैठे धरना पर, रात होते-होते हो गई लड़ाई
पुलिस ने मौत की ये जताई संभावना
पचमढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि नित्या पिता मदन लाल साहू निवासी गैलेक्सी सिटी अवधपुरी की निवासी है. वे अपने दोस्तों के साथ भोपाल से पचमढ़ी घूमने आई थी. अचानक तबियत बिगड़ी, जिसके बाद दोस्त अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मृत्यु हो गई. मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही साफ होगा. संभवत मौत हार्ड अटैक से हो सकती है.
ये भी पढ़ें :- Maihar: शिकारियों ने जंगल में बिछाया जाल, विस्फोट से टूट गए गौवंशों के जबड़े, जानिए पुलिस ने क्या किया?