Happy New Year 2025: भोपाल में नए साल का जश्न मनाने के लिए शानदार हैं ये क्लब्स, देखें टॉप 5 लिस्ट

Content-Ankit Swetav; Photo-unsplash

नए साल के जश्न की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. साल 2025 का स्वागत हर कोई धुमधाम से करना चाहता है.

Content-Ankit Swetav; Photo-Pexels

New Year की पार्टी के लिए सबसे बेहतीन जगह क्लब मानी जाती है, क्योंकि यहां खाने-पीने के साथ नाच-गाना भी होता है.

Content-Ankit Swetav; Photo-Pexels

अगर आप भोपाल में रहते हैं, तो हम आपको टॉप 5 क्लब बताने जा रहे हैं.

Content-Ankit Swetav; Photo-Pexels

1. शीशा लाउंज फैमली क्लब

भोपाल के होशंगाबाद रोड पर स्थित ये क्लब आपके और आपके परिवार के लिए सबसे अच्छा है. यहां दो लोगों के लिए एवरेज खर्च 1500 रुपये के लगभग आता है.

Content-Ankit Swetav; Photo-JustDial

2. वी क्लब एंड लाउंज

चुनाभट्टी रोड, भोपाल में स्थित इस क्लब को कपल्स के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. यहां बार और डाइन इन आपको एक साथ देखने को मिल जाएगा. दो लोगों का यहां एवरेज कॉस्ट 850 रुपये तक का है.

Content-Ankit Swetav; Photo-JustDial

3. हाउस ऑफ पिपल

एमपी नगर, भोपाल का ये क्लब नई साल के पार्टी के लिए बहुत शानदार है. यहां आपको एक ही छत के नीचे बार, पब, लाउंज बार, आदि मिल जाती है. इंटरनेट पर इसकी रेटिंग भी अच्छी है.

Content-Ankit Swetav; Photo-JustDial

4. ट्रायलॉजी

भोपाल के त्रिलंगा का ये क्लब भी न्यू ईयर इव के लिए शानदार है. यहां कॉकटेल और डाइन इन दोनों उपलब्ध है. इस क्लब की हाइलाइट लाइव म्यूजिक है. 

Content-Ankit Swetav; Photo-JustDial

5. अल्बा डी कैफे

भारत में विदेशी खाने का स्वाद लेने के लिए गुलमोहर कॉलोनी, भोपाल का अल्बा डी कैफे अच्छा विकल्प है. यहां आपको अरेबिक और मेक्सिकन खाने के साथ लाइव म्यूजिक और कैरिओके का भी मजा मिलता है. दो लोगों का ऐवरेज खर्च यहां 1000 के आसपास है. 

Content-Ankit Swetav; Photo-JustDial

और कहानियाँ देखें

अनोखा मंदिर: जहां रात रुकने वाला सुबह का सूरज नहीं देख पाता, जानें इसके बारे में

Click Here