
MP Latest Today News : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नाबालिगों से बलात्कार की सजा की तरह लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन के लिए भी मृत्युदंड का प्रावधान करेगी.. मध्य प्रदेश सरकार ने महिला दिवस के मौके पर लाडली बहनों को तोहफा दिया है. सीएम मोहन यादव ने लाडली बहनों की राशि के साथ ही 26 लाख बहनों को सिलेंडर रीफिलिंग के लिए ₹55.95 करोड़ ट्रांसफर किए हैं. वहीं, प्रदेश में अभिनव प्रयोग किए गए. मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों के पास रही.CISF के सहायक उप निरीक्षक (ASI) शंकर प्रसाद पटेल को दिल्ली में मरणोपरांत राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया. वहीं, सीधी से दिल-दहलाने वाली खबर है, पोते की जलती चिता पर कूदकर बुजुर्ग ने हत्या कर ली. ग्वालियर में एक ऐसा घर है, जहां चार हजार पौधे लगे हैं.
धर्म परिवर्तन मामले पर सरकार का बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नाबालिगों से बलात्कार की सजा की तरह लड़कियों के धर्म परिवर्तन के लिए भी मृत्युदंड का प्रावधान करेगी. यादव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की.
ये भी पढ़ें- 'बेटियों' का जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों को मिलेगी मौत की सजा... महिला दिवस पर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
एमपी सरकार का तोहफा, लाडली बहनों के खाते में पहुंची राशि
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने भोपाल (Bhopal) के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से एमपी की लाडली बहनों (Ladli Behna Yojana) के खातों में मार्च महीने की किस्त जारी कर दी है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित लाड़ली बहनों के राशि अंतरण कार्यक्रम में लाडली बहनों की राशि के साथ ही 26 लाख बहनों को सिलेंडर रीफिलिंग हेतु ₹55.95 करोड़ ट्रांसफर किए गए और स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भी हुआ.
ये भी पढ़ें- MP में 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को मिले ₹1552.73 करोड़, CM मोहन ने जारी की लाडली बहना की 22वीं किस्त
'शक्ति के हाथ में सरकार की सुरक्षा'
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्य प्रदेश में अभिनव प्रयोग किए गए. मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों के पास रही. वहीं, अन्य व्यवस्थाएं भी महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने ही संभालीं. सुरक्षा की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा के पास है, वहीं मुख्यमंत्री का वाहन इंस्पेक्टर इरशाद अली चला रही हैं.
ये भी पढ़ें- Women's Day Special : मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा का जिम्मा महिला कर्मचारियों ने संभाला
मैहर के शंकर को मरणोपरांत मिला राष्ट्रपति पदक
एक सैनिक का जीवन केवल वर्दी तक सीमित नहीं होता... वह त्याग, अनुशासन और सर्वोच्च बलिदान की परिभाषा बन जाता है. CISF के सहायक उप निरीक्षक (ASI) शंकर प्रसाद पटेल ने इसी बलिदान का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया. साल 2022 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शंकर प्रसाद पटेल शहीद हो गए थे.
ये भी पढ़ें- MP: मैहर के शहीद शंकर प्रसाद पटेल को मरणोपरांत राष्ट्रपति पदक से सम्मानित, आतंकियों से मुठभेड़ में गई थी जान
बुजुर्ग ने अपने पोते की जलती चिता में कूदकर दी जान
मध्य प्रदेश की सीधी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक बुजुर्ग ने अपने पोते की जलती चिता में कूदकर अपनी जान दे दी. घटना के एक दिन पहले सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत सिहोलिया ग्राम में एक पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपने पत्नी को मौत की हत्या कर दी थी. इसके बाद वह भी फांसी के फंदे पर झूल कर खुद की जीवन लीला समाप्त कर कर ली थी.
ये भी पढ़ें- पोते की जलती चिता में कूदकर दादा ने दे दी जान, अपनी पत्नी की हत्या कर युवक ने कर ली थी खुदकुशी, सीधी में पसरा मातम
ग्वालियर का एक ऐसा घर, जहां लगे हैं चार हजार पौधे
ग्वालियर का महाराज बाड़ा शहर का सबसे व्यस्त और महंगा इलाका है. यहां हरियाली देखने को नहीं मिलती, लेकिन गरिमा वैश्य नाम की महिला ने इस जगह को हरे-भरे बगीचे में बदल दिया है. जी हां, गरिमा ने अपने चार मंजिला घर की छत और हर कोने में चार हजार से ज्यादा पौधे लगाए हैं. गरिमा की इस कोशिश से उनके घर के साथ-साथ आस-पास की हवा शुद्ध हो गई..
ये भी पढ़ें- Gwalior : घर की छत पर उगाए 4 हज़ार पौधे, सिंधिया ने देखकर कहा - ये तो स्वर्ग है
हाइट कम फिर भी युवक ने नहीं मानी हार, बना 'बोल्ट'
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव की मिट्टी में पल रहा शख्स उसैन बोल्ट से कम नहीं है. सेना में भर्ती होने का सपना देख रहा यह शख्स हाइट कम होने की वजह से भर्ती नहीं हो पाया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी. देश के लिए कुछ कर-गुजरने की जिद में अब वह एथलीट बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश का उसैन बोल्ट, 10 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़; गांव की मिट्टी से निकल जीतना चाहता है ओलंपिक मेडल
सतना में आरोपियों ने युवक को मारी गोली
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना में आरोपियों के हौसले बुलंद हैं. शनिवार को दिनदहाड़े आरोपियों ने एक युवक को गोली मारी दी. इसके बाद से शहर में हर जगह धवारी गोली कांड की चर्चा हो रही है. बता दें, सतना शहर के धवारी स्टेडियम में शनिवार की शाम करीबन 4 बजे बुलेट सवार बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी.
ये भी पढ़ें- सतना में आरोपी ने युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, हालत गंभीर, रीवा किया गया रेफर
पत्नी शराब की शौकीन थी, पति कर दी हत्या
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसका आरोप है कि पत्नी शराब की शौकीन थी. बार-बार मना करने पर भी वह अक्सर शराब पीती थी. इसी से तंग आकर उसने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. यहा मामला, जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र के गढ़ीदादर गांव ढड्डू टोला का है.
ये भी पढ़ें- 'बीवी हो गई दारूबाज', पति ने रोका, नहीं मानी तो मार डाला; रातभर लाश के पास बैठा रहा पति
रतलाम का जीडी हॉस्पिटल फिर आया चर्चा में
Ratlam News : रतलाम का जीडी हॉस्पिटल इन दिनों चर्चा में है. अब एक और कारनामा सामने आया है. हालांकि, ये घटनाक्रम करीब 10 माह पहले का है. लेकिन इस मामले पर अब शिकायत के कई माह बाद अधिकारियों की नींद खुली है. जांच की बात कही गई.
ये भी पढ़ें- रतलाम की जीडी हॉस्पिटल का एक और कारनामा...पीड़िता ने खोल दी पोल, तो अधिकारियों की खुली नींद
वाहन चेकिंग के दौरान दिखा ड्रामा, खंभे में चढ़ा युवक
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पुलिस की ओर से चल रही वाहन चेकिंग के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मिला. पुलिस के रोके जाने के बाद एक छात्र बिजली के पोल पर चढ़ गया. उसको मनाने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने वाहन चेकिंग के लिए रोका तो बिजली के पोल पर चढ़ गया छात्र, मनाने में पुलिस के छूटे पसीने