विज्ञापन

रतलाम की जीडी हॉस्पिटल का एक और कारनामा...पीड़िता ने खोल दी पोल, तो अधिकारियों की खुली नींद

Ratlam News : रतलाम का जीडी हॉस्पिटल इन दिनों चर्चा में है. अब एक और कारनामा सामने आया है. हालांकि, ये घटनाक्रम करीब 10 माह पहले का है. लेकिन इस मामले पर अब शिकायत के कई माह बाद अधिकारियों की नींद खुली है. जांच की बात कही गई.

रतलाम की जीडी हॉस्पिटल का एक और कारनामा...पीड़िता ने खोल दी पोल, तो अधिकारियों की खुली नींद

MP News In Hindi : अब एक बार फिर से मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के गीता देवी हॉस्पिटल में लापरवाही से जुड़ा एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. तीन दिन पूर्व में युवक के साथ हुई घटना के वीडियो सामने आने के बाद अब परत दर परत गीतादेवी हॉस्पिटल के कारनामो की पोल खुलती जा रही है, ओर पीड़ित सामने आते जा रहे हैं. इसी तरह की एक और घटना को लेकर पीड़ित अपनी शिकायत को लेकर अधिकारियों के पास पहुंचा. यहां पूर्व में हाथ फैक्चर होने पर उपचार के लिए लाई  गई. महिला भी इलाज के दौरान कोमा में चली गई थी. इसकी शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा भोपाल में मेडिकल काउंसलिंग अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल में भी की दर्ज कराई गई. मगर शिकायत पर उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं हुई.

मामला तकरीबन 10 माह पुराना 

पूरा मामला जावरा निवासी 32 वर्षीय नैना भाटी का है. मामला तकरीबन 10 माह पूर्व का है. पीड़ित के भाई अभिषेक वर्मा  ने बताया कि उनकी बहन बेड से गिर गई थी, जिसके चलते उनके एल्बो में फ्रैक्चर हो गया था. 6 मई 2024 को वह अपनी बहन के एल्बो का ऑपरेशन कराने आया था, शाम को बहन का ऑपरेशन हुआ था. मगर तीन दिन तक दीदी को होश नहीं आया, हम दीदी को इंदौर अरविंदो हॉस्पिटल और उसके बाद एम वाय हॉस्पिटल लेकर गए. जहां दीदी का दो महीने तक इलाज चला, वहां के डॉ. ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान कोई गंभीर चुक हुई है, जिसके चलते अब इसका ट्रीटमेंट नहीं हो सकता.

अस्पताल ने 80000 रुपये तक ले लिए 

ऑपरेशन से पहले दीदी बिल्कुल ठीक थी, परिवार में दस दिन पहले शादी थी. उसमे नाच गा रही थी. परिजनों ने गीता देवी हॉस्पिटल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, और इसका एक शिकायत पत्र रतलाम जिला अस्पताल सिविल सर्जन को भी दिया गया. एक बार पुणे या बात सामने आई है कि गीता देवी अस्पताल में अनैतिक तौर पर पैसों की मांग की जाती है. परिजनों के अनुसार, उनकी बहन नैना भाटी के इलाज के लिए भी गीता देवी अस्पताल द्वारा उनसे 80000 रुपये तक ले लिए गए थे.

 शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया

परिजनों द्वारा कुछ दिन में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. लेकिन प्रशासन द्वारा शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया. वहीं, जब हाल ही में भर्ती मरीज बंटी निनामा के साथ हुए  घटनाक्रम के वीडियो वायरल हुई. कलेक्टर द्वारा गीता देवी अस्पताल में तीन सदस्य टीम जांच के लिए भेजी गई. उसके बाद नैना भाटी के परिजनों को आनंदपाल में जावरा से बुलाया गया. उनके बयान दर्ज किए गए.

प्रॉब्लम हुई और वह कोमा में चली गई

 डॉ अंकित जैन ( जांच अधिकारी)  ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत दी गई है. नीना भाटी जावरा के रहने वाले हैं, हाथ कैलाश के लिए जीडी हॉस्पिटल आया था, ऑपरेशन के दौरान उन्हें कुछ प्रॉब्लम हुई और वह कोमा में चली गई. उसके बाद वहां से उन्हें रेफर किया गया.  हम जांच कर रहे हैं. कमिटी गठित हुई है, और जांच चल रही है. शिकायतों में आरोप है कि इलाज में कुछ गड़बड़ी हुई है. उसके कारण उनकी बहन वेजीटेटिट स्टेज कोमा में चली गई है. शायद पैसों के आरोप भी लगाए गए हैं. दोनों पक्ष के बयान ले लिए गए हैं ओर अब रिपोर्ट सबमिट करेंगे.

'जांच प्रतिवेदन के आते ही शीघ्र कार्रवाई की जाएगी'

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमएस सागर इस मामले पर कहते हैं कि हमारे पास अस्पताल को लेकर दो शिकायते हैं. दोनों ही मामलों में जांच चल रही है. जांच प्रतिवेदन के आते ही शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. नैना भाटी के शिकायत आवेदन के सवाल पर कहते हैं कि यह मुझे याद नहीं कि शिकायत कब आई थी. मैने प्रभार अभी लिया है. लंबे समय से मैं यहां नहीं हूं. मेरे संज्ञान में जैसे ही शिकायत आई है, उसी दिनांक में मैंने इसमें जांच कमेटी गठित की है. जांच जल्दी कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें- Women's Day Special : मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा का जिम्मा महिला कर्मचारियों ने संभाला

ये भी पढ़ें- पालक, पलाश और हल्दी से बनाया हर्बल गुलाल, महिलाओं की अनूठी पहल की हो रही खूब तारीफ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close