विज्ञापन

Gwalior : घर की छत पर उगाए 4 हज़ार पौधे, सिंधिया ने देखकर कहा - ये तो स्वर्ग है

Gwalior : गरिमा बताती हैं कि पौधे लगाने की शुरुआत उनके पिता ने की थी. जब 2008 में उनके पिता का निधन हो गया, तो उन्होंने इस काम को पूरी तरह से अपना लिया. आज उनका घर पूरे शहर के लिए एक मिसाल बन गया है.

Gwalior : घर की छत पर उगाए 4 हज़ार पौधे, सिंधिया ने देखकर कहा - ये तो स्वर्ग है
Gwalior : घर की छत पर उगाए 4 हज़ार पौधे, सिंधिया ने देखकर कहा - ये तो स्वर्ग है

MP News in Hindi : ग्वालियर का महाराज बाड़ा शहर का सबसे व्यस्त और महंगा इलाका है. यहां हरियाली देखने को नहीं मिलती, लेकिन गरिमा वैश्य नाम की महिला ने इस जगह को हरे-भरे बगीचे में बदल दिया है. जी हां, गरिमा नेअपने चार मंजिला घर की छत और हर कोने में चार हजार से ज्यादा पौधे लगाए हैं. गरिमा की इस कोशिश से उनके घर के साथ-साथ आस-पास की हवा शुद्ध हो गई... नतीजा एयर क्वालिटी पहले से काफी बेहतर हो गई. गरिमा के इस ऑक्सीजन हब की चर्चा इतनी बढ़ गई कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद इसे देखने पहुंचे. उन्होंने कहा, यह तो सच में स्वर्ग जैसा है! " न सिर्फ मंत्री, साथ ही कई बड़े अधिकारी और पर्यावरण प्रेमी भी इस बगीचे को देखने आ चुके हैं.

पेड़ों से ऐसा जुड़ाव कि शादी भी नहीं की

आपको बता दें कि गरिमा वैश्य पेशे से होम्योपैथ डॉक्टर हैं, लेकिन उनकी असली पहचान एक पर्यावरण प्रेमी के रूप में बनी है. उनके माता-पिता को भी पौधे लगाने का शौक था. पिता के निधन के बाद उन्होंने इस शौक को अपना लक्ष्य बना लिया और पेड़-पौधों को ही अपना परिवार बना लिया. उन्होंने शादी भी नहीं की और अपनी जिंदगी पूरी तरह प्रकृति को समर्पित कर दी.

सुबह-शाम 5 घंटे सिर्फ पौधों के लिए

गरिमा ने बताया कि वे अपने पौधों को अपने बच्चों की तरह संभालती हैं. वे रोज़ सुबह 2-3 घंटे और रात में 2-3 घंटे सिर्फ पौधों की देखभाल में बिताती हैं. उनका कहना है कि जैसे माता-पिता अपने बच्चों का ध्यान रखते हैं, वैसे ही वे इन पौधों का पालन-पोषण करती हैं.

ये भी पढ़ें : 

 खाते में नहीं पहुंचा महतारी वंदन योजना का पैसा? फौरन करें ये काम

• महिलाओं के लिए सरकार ने खोला खजाना, महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ मंजूर

गर्म जलवायु में भी हजारों पौधे उगा दिए

ग्वालियर में गर्मी ज्यादा पड़ती है और कई पौधे यहां टिक नहीं पाते लेकिन गरिमा ने 1000 से ज्यादा प्रजातियों के पौधे उगाने में सफलता पाई है. उनके बगीचे में फल, फूल, सब्जियां और औषधीय पौधे शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : 

• 'साबुन' ने बदली MP के इस जिले की किस्मत, अब यहां के लोग पूरे देश में हुए मशहूर

• पिता ने सपना देखा और बेटी ने भर दी ऊंची उड़ान, बस्तर की पहली पायलट की कहानी

कैसे मिली पेड़ लगाने की प्रेरणा ?

गरिमा बताती हैं कि पौधे लगाने की शुरुआत उनके पिता ने की थी. जब 2008 में उनके पिता का निधन हो गया, तो उन्होंने इस काम को पूरी तरह से अपना लिया. आज उनका घर पूरे शहर के लिए एक मिसाल बन गया है. गरिमा ने अपने चार मंजिला घर को 16 हिस्सों में बांटा है और हर जगह पौधे लगाए हैं. उनके घर में 1,500 से ज्यादा गमले और कई तरह के दुर्लभ पौधे भी हैं. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close