
Satna Crime News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना में आरोपियों के हौसले बुलंद हैं. शनिवार को दिनदहाड़े आरोपियों ने एक युवक को गोली मारी दी. इसके बाद से शहर में हर जगह धवारी गोली कांड की चर्चा हो रही है. बता दें, सतना शहर के धवारी स्टेडियम में शनिवार की शाम करीबन 4 बजे बुलेट सवार बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित युवक को रीवा रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि आरोपी हितेश शुक्ला है, जोकि सिंहपुर थाना क्षेत्र के नौखड़ का निवासी है. सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में प्रकरण कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
फिलहाल विवाद की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई
शहर के सिटी कोतवाली इलाके के धवारी स्टेडियम के पास जिस युवक को गोली लगी. वह शाहनवाज बताया जा रहा है. फिलहाल विवाद की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई. घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के अनुसार सिंहपुर थाना अंतर्गत नौखड़ निवासी आरोपी हितेश शुक्ला पर पिस्टल से फायर करने का आरोप है.
पिस्टल से आरोपी ने की फायरिंग
पता चला है कि दोपहर लगभग चार बजे शाहनवाज खान निवासी खूंथी अपने दोस्तों के साथ धवारी स्टेडियम गेट के पास शॉप नंबर 1 के सामने खड़ा था. तभी आरोपी हितेश शुक्ला 2 बुलट में अपने अन्य साथियों के साथ आया. पिस्टल से शाहनवाज के ऊपर फायर कर दिया. गोली शाहनवाज के पेट और पीठ के बीच में लगी. दोस्तो ने फौरन शाहनवाज को जिला अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर शाहनवाज को रीवा रेफर कर दिया गया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ का पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट, भिलाई इस्पात संयंत्र में आएगी ग्रीन एनर्जी की नई क्रांति, जानें इसकी खासियत
दो बाइक से आये थे आरोपी
बताया जाता है कि शाहनवाज को गोली मारने वाले आरोपी बुलेट में सवार होकर अलग-अलग आए थे, जो घटना के बाद वहां से फरार हो गए . घटना के प्रत्यक्षदर्शी से पुलिस पूछताछ कर अब उनकी तलाश कर रही है. अब तक मामले में मुख्य आरोपी हितेश शुक्ला के अलावा एक अन्य की पहचान की गई है. जबकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उनके बीच विवाद क्या था. थाना प्रभारी रविंद्र द्विवेदी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हुआ कि गोली चलने के पीछे की वजह क्या है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Women's Day Special : मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा का जिम्मा महिला कर्मचारियों ने संभाला