विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2025

'बेटियों' का जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों को मिलेगी मौत की सजा... महिला दिवस पर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

CM Mohan Yadav on Forced Conversion: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि उनकी सरकार लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मृत्युदंड का प्रावधान करेगी. यह कदम अवैध धर्मांतरण के पीछे शामिल लोगों को सख्ती से निपटने के लिए उठाया गया है.

'बेटियों' का जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों को मिलेगी मौत की सजा... महिला दिवस पर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

Death penalty for religious conversion of girls: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार नाबालिगों से बलात्कार की सजा की तरह लड़कियों के धर्म परिवर्तन के लिए भी मृत्युदंड का प्रावधान करेगी. यादव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की. 

सीएम ने कहा, "मासूम बेटियों से बलात्कार करने वालों के खिलाफ सरकार बहुत सख्त है. इस संबंध में मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम में धर्म परिवर्तन के लिए मृत्युदंड का प्रावधान भी किया जाएगा."

'गलत कामों से सख्ती से निपटेगी सरकार...'

यादव ने कहा कि राज्य अवैध धर्मांतरण के पीछे शामिल लोगों को नहीं बख्शेगा. उन्होंने कहा, "सरकार ने संकल्प लिया है कि वह ऐसी कुप्रथाओं और गलत कामों से सख्ती से निपटेगी." बाद में, यादव ने एक्स पर कहा कि मध्य प्रदेश सरकार बेटियों की सुरक्षा और आत्मसम्मान के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा, "बेटियों के साथ बलात्कार करने वालों के लिए मृत्युदंड के प्रावधान के बाद अब मध्य प्रदेश में बेटियों का धर्म परिवर्तन करने वालों के लिए भी मृत्युदंड का प्रावधान किया जाएगा." 

'लाडली बहनों' को दिया 'तोहफा'

भोपाल में महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए मासिक वित्तीय सहायता योजना 'लाडली बहना योजना' के 1.27 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खातों में 1,552.73 करोड़ रुपये डिजिटल रूप से हस्तांतरित किए. उन्होंने एलपीजी सिलेंडर रिफिल योजना के तहत 26 लाख से अधिक पात्र लाभार्थियों को 55.95 करोड़ रुपये का अनुदान भी हस्तांतरित किया, जिसके तहत प्रति सिलेंडर 450 रुपये प्रति माह की सब्सिडी प्रदान की जाती है. 

ये भी पढ़ें : 

• झूम उठे मध्य प्रदेश के गेहूं किसान, सीएम मोहन यादव को कहा शुक्रिया...

• माधव राष्ट्रीय उद्यान बना टाइगर रिजर्व, 10 मार्च को छोड़े जाएंगे दो नए बाघ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close