
MP Latest Today News : मध्य प्रदेश सरकार लगातार कर्ज ले रही है. रविवार को सरकार ने फिर से 6 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है. ये राशि तीन किस्तों में सरकार को दी जाएगी. वहीं, कटनी में नहर में नहाने गई तीन बच्चियां डूब गईं. दो के शव मिल चुके हैं. तीसरी की तलाश जारी है. राजनीतिक क्षेत्र की बात करें, तो आज खजुराहो में बीजेपी नेता लक्ष्मी यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया. यादव सतना से खजुराहो एक शादी समारोह में आए थे. निधन पर सीएम मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है. राजधानी की बात करें, तो भोपाल में एक सरकारी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों और परिजनों में झड़प हो गई. 40 से 50 संबंधित आरोपियों पर केस दर्ज हुआ है.
एमपी सरकार ने लिया 6 करोड़ का कर्ज
मध्य प्रदेश सरकार एक के बाद एक हजारों करोड़ के कर्ज लेकर राज्य को कर्ज के बोझ तले दबती नजर आ रही है. इसी कड़ी में मोहन सरकार ने रविवार को एक बार फिर से 6 हजार करोड़ का कर्ज लिया है. इस कर्ज की राशि सरकार को 2 हज़ार करोड़ की तीन किश्तों में अदा की जाएगी. सरकार का कहना है कि विकास कार्यों को गति देने और परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कर्ज लिया गया है.
पढ़ें पूरी खबर- Debt on MP Govt: एमपी सरकार ने फिर लिया 6 हजार करोड़ रुपये का कर्ज, दो महीने में ही ले लिया 18 हजार का लोन
नहर में दो बच्चियों की डूबने से मौत, एक की तलाश जारी
मध्य प्रदेश के कटनी जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. रविवार को नहर में दो बच्चियां डूब गई, जबकि एक लापता हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि लड़कियां सुबह उमरियापान गांव के पास नर्मदा नहर में नहा रही थीं. उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि बचाव दल सिद्धि पटेल (12) और अंशिका पटेल (14) के शव बरामद करने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि सिद्धि की छोटी बहन मानवी (8) की तलाश जारी है.
पढ़ें पूरी खबर- नहर में नहाने गईं दो बच्चियां डूबीं, एक लापता, गोताखोर कर रहे तलाश
हार्ट अटैक से BJP नेता लक्ष्मी यादव का निधन
मध्य प्रदेश के सतना से बड़ी खबर है. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य रहे लक्ष्मी यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. यादव एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए खजुराहो गए थे. वहीं, कार्यक्रम के दौरान उनको हार्ट अटैक आया, वो जमीन में गिर गए. मौके पर मौजूद लोग उन्हें खजुराहो अस्पताल ले गए.लेकिन उनको नहीं बचाया जा सका. लक्ष्मी यादव के निधन से सतना में शोक की लहर है. वहीं, उनकी निधन की खबर के बाद प्रदेशभर के बीजेपी नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी X पर दुख व्यक्त किया है.
पढ़ें पूरी खबर- BJP नेता लक्ष्मी यादव का हार्ट अटैक से निधन, सतना में शोक की लहर, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार
भोपाल : डॉक्टरों और परिजनों में झड़प
मध्य प्रदेश के भोपाल में एक सरकारी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों और परिजनों में झड़प हो गई. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया अस्पताल में तड़के हुई हाथापाई के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें पूरी खबर- Bhopal News: अस्पताल में मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा, डॉक्टरों और परिजनों में भारी झड़प
मांडू में भगोरिया मेल में दिखी धूम
मध्य प्रदेश के पर्यटन नगरी मांडू में भगोरिया मेला (Bhagoria Mela 2025) का आयोजन हुआ. इस मेला में इतिहास और संस्कृति का अद्भुत मिलन देखने को मिला. ढोल- मांदल की थाप और आदिवासी नृत्य ने इस ऐतिहासिक स्थल को फिर से जीवंत बना दिया. हजारों की संख्या में लोग मांदल की थाप और बांसुरी की धुन पर पारंपरिक नृत्य करते हुए निकले. युवतियां भी पारंपरिक गेर भगोरिया का सबसे बड़ा आकर्षण रही.
पढ़ें पूरी खबर- Bhagoria Mela: मांडू में भगोरिया मेला का आयोजन, इतिहास और संस्कृति का दिखा अद्भुत नजारा, विदेशी पर्यटक भी हुए शामिल
मध्य प्रदेश के धार में आयोजित नेशनल लोक अदालत में एक महिला को महिला दिवस के खास मौके पर एक अनोखा और महत्वपूर्ण तोहफा मिला. उसे दुर्घटना बीमे के तहत 75 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की गई.
पढ़ें पूरी खबर-परेशान महिला को मिला बड़ा तोहफा! नेशनल लोक अदालत ने दिलवाए 75 लाख रुपये
धान की धांधली मामले में केस दर्ज
Dhan Corruption Case : मैहर में चर्चित 42 सौ क्विंटल धान की धांधली के मामले पर अपडेट आया है. अब इस पर FIR दर्ज हो गई है. 96 लाख रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप है.
पढ़ें पूरी खबर- 4200 क्विंटल धान की धांधली पड़ी भारी, 96 लाख रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप, अब FIR दर्ज
करोड़ों की चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के रतलाम के जावरा में बजाज खाना स्थित सराफा व्यवसायी के यहां डेढ़ वर्ष पहले हुई पांच करोड़ रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने इस आरोपी के कब्जे से करीब सवा बारह लाख रु. के चांदी के जेवरात भी जब्त किए है. आरोपी से जब्त जेवरात को मिलाकर पुलिस अब तक करीब इक्कीस लाख से अधिक के जेवर बरामद कर चुकी है.
पढ़ें पूरी खबर- खजाने के साथ पांच करोड़ के चोरी का आरोपी गिरफ्तार, सराफा कारोबारी को दिया था झटका