विज्ञापन

Bhagoria Mela: मांडू में भगोरिया मेला का आयोजन, इतिहास और संस्कृति का दिखा अद्भुत नजारा, विदेशी पर्यटक भी हुए शामिल

Bhagoria Mela 2025: मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी मांडू में भगोरिया उत्सव का आयोजन हुआ, जहां ढोल की थाप और मांदल की आवाजों के बीच विदेशी पर्यटक झूमते नजर आए. 

Bhagoria Mela: मांडू में भगोरिया मेला का आयोजन, इतिहास और संस्कृति का दिखा अद्भुत नजारा, विदेशी पर्यटक भी हुए शामिल

Bhagoria Festival 2025 in Mandav: मध्य प्रदेश के पर्यटन नगरी मांडू में भगोरिया मेला (Bhagoria Mela 2025) का आयोजन हुआ. इस मेला में इतिहास और संस्कृति का अद्भुत मिलन देखने को मिला. ढोल- मांदल की थाप और आदिवासी नृत्य ने इस ऐतिहासिक स्थल को फिर से जीवंत बना दिया. हजारों की संख्या में लोग मांदल की थाप और बांसुरी की धुन पर पारंपरिक नृत्य करते हुए निकले. युवतियां भी पारंपरिक गेर भगोरिया का सबसे बड़ा आकर्षण रही. 

भगोरिया उत्सव

ढोल की थाप पर झूमते नजर आए विदेशी पर्यटक.

विदेशी सैलानियों पर भी चढ़ा भगोरिया मेला का रंग 

मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी मांडू में भगोरिया उत्सव का आयोजन हुआ. यहां के चतुर्भुज श्री राम मंदिर, जामा मस्जिद और अशर्फी महल परिसर में आयोजित भगोरिया मेले में 30 से अधिक ढोल मांदल नृत्य दलों ने भाग लिया. यह दृश्य सचमुच अद्भुत था, जहां ढोल की थाप और मांदल की आवाजों के बीच विदेशी पर्यटक भी झूमते नजर आए. 

Latest and Breaking News on NDTV

मांदल की थाप पर झूमते दिखे विदेशी पर्यटक

मंडू में भगोरिया मेले का रंग विदेशी सैलानियों पर भी चढ़ा. खासकर ब्राजील से आए पर्यटक, जिन पर आदिवासी संस्कृति का ऐसा प्रभाव पड़ा कि वे खुद को रोक नहीं सके. बांसुरी की धुन और मांदल की थाप पर उन्होंने भी आदिवासी नृत्य किया. 

भगोरिया मेला सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बना. इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए खास इंतजाम किए. नायब तहसीलदार राहुल गायकवाड, मांडू थाना प्रभारी राम सिंह राठौड़ और नालछा थाना प्रभारी राहुल चौहान सहित पूरा पुलिस बल मेला क्षेत्र में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहे.

Latest and Breaking News on NDTV

भगोरिया मेला का नजारा काफी दिलचस्प था

स्पेनिश पर्यटक लंदा ने मांडू के भगोरिया पर्व की सराहना करते हुए कहा कि मैं इंदौर गेस्ट हाउस में रुकी थी, जहां मुझे पता चला कि मांडू में भगोरिया पर मनाया जा रहा है. मैं मांडू आना चाहती थी और मेरे लिए मांडू आने का यह सही समय था. यहां का नजारा काफी दिलचस्प था. सभी गांव और समुदायों को एक साथ देखना वास्तव में बहुत ही सुंदर अनुभव था.

मांडू के भगोरिया मेले में इतिहास, संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत मिलन देखने को मिला. इस आयोजन ने न केवल आदिवासी परंपराओं को जिंदा रखा, बल्कि विदेशी सैलानियों को भी हमारे सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू कराया.

ये भी पढ़े: Holi Date 2025: होली की तारीख को लेकर बढ़ा भ्रम, जानिए- किस राज्य में कब मनाया जाएगा रंगोत्सव

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close