
Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम के जावरा में बजाज खाना स्थित सराफा व्यवसायी के यहां डेढ़ वर्ष पहले हुई पांच करोड़ रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने इस आरोपी के कब्जे से करीब सवा बारह लाख रु. के चांदी के जेवरात भी जब्त किए है. आरोपी से जब्त जेवरात को मिलाकर पुलिस अब तक करीब इक्कीस लाख से अधिक के जेवर बरामद कर चुकी है.
16 सितंबर 2023 को अज्ञात चोर ने दिया था अंजाम
एसपी अमित कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 16 सितंबर 2023 को अज्ञात चोर जावरा के बजाजखाना स्थित प्रकाश चंद्र कोठारी की दुकान से पांच करोड़ रु. मूल्य के सोने चांदी के जेवरात और नगदी चुरा कर ले गए थे. जावरा पुलिस ने इस मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी. एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी संसाधनों की सहायता से चोरी करने वाले आरोपियों को ट्रेस किया. आरोपी गौरव रघुवंशी , गंगु उर्फ गंगाराम पारदी और देवेंद्र सोनी निवासी गुना को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था.
आरोपियों को जेल भेज दिया गया
पुलिस ने आरोपी गंगु उर्फ गंगाराम पारदी व देवेन्द्र सोनी से सोने के आभूषण 71 ग्राम कीमत तकरीबन 4,98,126 रु और चांदी के 05 किलो आभूषण कुल कीमत 4,00,138 रु के जप्त किये थे. इस प्रकार 9,00,000 रुपये (नौ लाख रुपये) के चांदी व सोने के आभूषण जब्त कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया था, जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा मे जावरा जेल में निरुद्ध है.
6 मार्च को गुना से गिरफ्तार किया
आरोपी गंगु उर्फ गंगाराम पारदी ने चोरी का मश्रुका आरोपी सागर सोनी निवासी गुना को बेचना बताया था, जोकि फरार हो गया था. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को गुना भेजा गया था. पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना के आधार पर फरार आरोपी सागर सोनी को 6 मार्च को गुना से गिरफ्तार किया.
मश्रुका 12 लाख 25 हजार रुपये का बरामद किया
सागर सोनी से चोरी का माल सोने चांदी के जेवर खरीदने के संबंध में पूछताछ की जाकर सागर सोनी के मैमो अनुसार सागर सोनी से कुल 80 ग्राम सोने के जेवर किमती 7,50,000 रुपये और 5 किलो ग्राम चांदी कीमत 4,75,000 रुपये इस प्रकार चोरी का कुल मश्रुका 12 लाख 25 हजार रुपये का बरामद किया गया.
अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
इस प्रकार प्रकरण में अब तक कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर कुल 21,25,000 रुपये का मश्रुका सोने-चांदी के जेवर बरामद किए जा चुके हैं. प्रकरण में आरोपी कालिया उर्फ कालिचरण उर्फ हरिसिंह पारदी,पवन, मुरारी,रामपूजन or राहुल पारदी फरार है. फरार आरोपियों पर 15 से अधिक हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी जैसी गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है.
ये भी पढ़ें- 4200 क्विंटल धान की धांधली पड़ी भारी, 96 लाख रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप, अब FIR दर्ज