विज्ञापन

नहर में नहाने गईं दो बच्चियां डूबीं, एक लापता, गोताखोर कर रहे तलाश

MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक नहर में नहाने गईं तीन बच्चियों में से दो की डूबने से मौत हो गई और एक अभी भी लापता है. घटना के बाद गोताखोरों ने दो शव बरामद कर लिए हैं और लापता बच्ची की तलाश जारी है.

नहर में नहाने गईं दो बच्चियां डूबीं, एक लापता, गोताखोर कर रहे तलाश

Katni News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. रविवार को नहर में दो लड़कियां डूब गईं, जबकि एक लापता हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि लड़कियां सुबह उमरियापान गांव के पास नर्मदा नहर में नहा रही थीं. 

उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि बचाव दल सिद्धि पटेल (12) और अंशिका पटेल (14) के शव बरामद करने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि सिद्धि की छोटी बहन मानवी (8) की तलाश जारी है. 

गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं

अधिकारी ने बताया कि लड़कियां गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया. 

यह भी पढ़ेंः 'भ्रष्ट अफसरों' के ठिकानों पर ACB और EOW का एक साथ छापा, बीजापुर और सुकमा में हो रही है कार्रवाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close