विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2025

MP Top News Today: हाईकोर्ट ने एमपी सरकार को लगाया 30 हजार का जुर्माना; महाकुंभ से लौट रही बस पलटी; फूड कंपनी के मालिक की पत्नी ने खाया जहर...

MP Latest News: मध्य प्रदेश से कई बड़ी खबरें सामने आई हैं. इसमें महाकुंभ और सिंहस्थ कुंभ से जुड़ा भी बड़ा मामला सामने आया है. ग्वालियर में एक महिला गिरोह का पता चला है. साथ ही, हाईकोर्ट ने एमपी सरकार को फटकार लगाते हुए उनपर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. आइए आपको पूरे दिन की बड़ी खबरों के बारे में बताते हैं.

MP Top News Today: हाईकोर्ट ने एमपी सरकार को लगाया 30 हजार का जुर्माना; महाकुंभ से लौट रही बस पलटी; फूड कंपनी के मालिक की पत्नी ने खाया जहर...
MP Top News: मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें

MP Today Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से आज, 31 जनवरी 2025 के दिन कई बड़ी खबरें सामने आई हैं. जहां ग्वालियर (Gwalior) और भिंड (Bhind) जिले से क्राइम से जुड़ी बड़ी खबरें सामने आई हैं, वहीं, एमपी के वन विभाग की टीम को राजस्थान (Rajasthan) में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है. जयश्री गायत्री फूड कंपनी (Jayshree Gayatri Food Company) के मालिक की पत्नी पायल मोदी (Payal Modi Suicide) ने जहर खा लिया. उसके सुसाइड नोट से बड़ा खुलासा हुआ है. महाकुंभ (Mahakumbh 2025) को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई हैं, जहां मऊगंज जिले में महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई, जिसमें एक की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक घायल हो गए.

एमपी सरकार को नोटिस का जवाब नहीं देने के मामले में हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. कोर्ट से एक और बड़ा मामला सामने आया, जहां एमपी के 50 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता पर संशय लगाया गया है. CBI जांच के अभाव में इन्हें राहत नहीं मिली है... आइए आपको अन्य बड़ी खबरों के बारे में बताते हैं. 

एमपी की शुक्रवार की बड़ी खबरें :- 

नोटिस का जवाब नहीं देने पर MP सरकार को हाई कोर्ट से फटकार, लगाया 30000 का जुर्माना

एमपी हाईकोर्ट ने मोहन सरकार को फटकार लगाया है. कोर्ट ने 30 हजार रुपये का जुर्माना नर्मदा बचाओ आंदोलन की ओर से मुआवजा याचिका पर जवाब पेश न किए जाने के बाद लगाया है. दरअसल, मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति विवेक जैन की युगलपीठ ने मध्य प्रदेश सरकार को नर्मदा बचाओ आंदोलन की जनहित याचिका से संबंधित जवाब पेश करने के लिए समय दिया था, इसके बावजूद सरकार ने कोर्ट में कोई जवाब पेश नहीं किया.

ग्वालियर में तीन महिलाओं का आतंक

ग्वालियर पुलिस ने उत्तर प्रदेश की तीन शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया है. तीनों आगरा की रहने वाली हैं और एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं. इनके कब्जे से कई बैग और पर्स बरामद हुए हैं.पुलिस का कहना है कि ये महिलाएं ऑटो, टेंपो और ई-रिक्शा में सवार यात्रियों के बैग से जेवर चुराने का काम करती थीं.

एमपी के वन विभाग की टीम को राजस्थान के ग्रामीणों ने बनाया बंधक

मध्य प्रदेश के वन विभाग की टीम को राजस्थान के एक गांव के ग्रामीणों ने बंधक बनाकर रखा. ग्रामीणों ने इन पर अवैध वसूली के आरोप लगाए. किसी तरह से खुद को बचाकर ये कर्मचारी वापस मुख्यालय पहुंचे. 

जयश्री गायत्री फूड कंपनी के मालिक की पत्नी पायल मोदी ने खाया जहर

ईडी के छापे के बाद जयश्री गायत्री फूड के मालिक किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी ने जहर खा लिया. परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस मऊगंज में पलटी, एक की हुई मौत

प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया. मऊगंज जिले में शुक्रवार सुबह बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं, 24 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं.

उज्जैन सिंहस्थ कुंभ में VIP एंट्री बैन करने की मांग

उज्जैन में सिंहस्थ (कुंभ) 2028 लगने में तीन साल का समय है, लेकिन प्रयागराज में हुए गंभीर हादसे के बाद यहां सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित हो रहे हैं. यही वजह है कि अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने सिंहस्थ में वीआईपी एंट्री को बैन करने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र भेजा है.

कलेक्टर की गाड़ी पर रेत माफियाओं ने किया हमला

भिंड जिले से एक बड़ी खबर है.यहां के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की गाड़ी पर हमला हुआ है. रेत माफियाओं ने उन पर हमला किया है. इसमें वे बाल-बाल बच गए हैं. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना गुरुवार की देर रात की बताई जा रही है. 

सागर के चर्चित हत्याकांड मामले में 13 आरोपी हुए दोषमुक्त

सागर जिले के बहुचर्चित नितिन उर्फ लालू हत्याकांड में कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने मामले में सभी 13 आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया है. केस की सुनवाई जिला विशेष सत्र अनुसूचित जाति-जनजाति निवारण कोर्ट में हुई.

रीवा में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर पलटी, 15 लोग घायल

रीवा में बड़ा सड़क हादसा हो गया. दरअसल, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर पलट गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हो घए. यह हादसा प्रयागराज से लौटते वक्त हुआ है. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एमपी के 50 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता पर संशय, CBI जांच के अभाव में नहीं मिली राहत

लगभग चार महीने बाद भी नर्सिंग कॉलेजों में घोटाले से जुड़ा मामला सुर्खियों में बना हुआ है. अब ग्वालियर चंबल के करीब 50 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता का मामला उलझ गया है. हाईकोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन कॉलेजों की CBI जांच नहीं हुई हैं, उन्हें कोई राहत नहीं दी जा सकती. हालांकि, याचिकाकर्ता कॉलेजों को सुप्रीम कोर्ट से क्लेरिफिकेशन लाने के लिए स्वतंत्र किया है. 

नाली निर्माण को लेकर बीच में बैठ गया युवक, अतिक्रमण हटाने की उठाई मांग

देवास जिले में एक युवक की अजीबोगरीब हरकत इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. जिला नगर निगम के वार्ड नंबर 21 और 24 में लंबे समय से नालियों की स्थिति खराब थी. गंदगी के कारण लोग बीमार हो रहे थे. नालियां जाम थीं. इस समस्या को NDTV ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद नगर निगम ने नालियों का निर्माण कार्य शुरू किया. 

जापान दौरे के आखिरी दिन सीएम यादव ने किया बुलेट ट्रेन का सफर

ग्लोबल इन्वेस्टर योजना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव काफी दूरदर्शी नजर आ रहे हैं. इसी को वो चार दिन के खास जापान दौरे पर थे. इस यात्रा के दौरान सीएम यादव ने कई बड़े मीटिंग किए और कई निवेशकों से भी बात की. साथ ही, वो टोक्यो में स्थित बौद्ध मंदिर में भी गए. सीएम यादव ने यात्रा के दौरान टोक्यो की गवर्नर के साथ भी मुलाकात कर एमपी और जापान के संबंधों पर चर्चा की. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close